Advertisement

टॉप 5 टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा बार खेला है आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल

जानिए उन 5 टीमों के बारे में, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल खेला है।

Teams Played Most ICC Finals

Teams Played Most ICC Finals: भारतीय टीम ने गयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। उसे अपना फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेलना है। यह 13वीं बार है जब भारतीय टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही है।

Advertisement

भारतीय टीम जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलने उतरी वैसे ही वह क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गई। लेकिन क्या आप जानते है कि सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल किस टीम ने खेला है ? नहीं! तो चलिए जानते हैं सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल खेलने वाली टॉप 5 टीमें कौन-कौन सी हैं।

सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल खेलने वाली टॉप 5 टीमें

5. वेस्टइंडीज – 8 बार:

West Indies (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images
West Indies (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images

वेस्टइंडीज की टीम अपने समय की सबसे बेहतरीन टीम मानी जाती थी, लेकिन आज के समय में उनके पास अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन खराब होता जा रहा है। कैरिबियाई टीम ने 8 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल खेला है, जिसमें वह 5 बार खिताब जीतने में सफल रहे हैं।

Teams Played Most ICC Finals: वेस्टइंडीज ने अब तक 3 बार (1975, 1979 और 1983 में) वनडे वर्ल्ड कप, 3 बार (1998, 2004 और 2006 में) चैंपियंस ट्रॉफी और 2 बार (2012 और 2016 में) टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है। बता दें कि, उन्होंने 2 बार (1975 और 1979 में) वनडे वर्ल्ड कप, 2 बार (2012 और 2016 में) टी20 वर्ल्ड कप और एक बार (2004 में) चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता है।

4. श्रीलंका – 8 बार

Sri Lanka (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images
Sri Lanka (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images

श्रीलंकाई टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के अलावा आईसीसी की सभी ट्रॉफियां जीती है। वह अब तक 8 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल खेल चुके हैं, जिसमें वह 3 बार खिताबी जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। वह अब तक एक बार वनडे वर्ल्ड कप, एक बार टी20 वर्ल्ड कप और एक बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके है।

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल बारिश के चलते धुलने के बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। श्रीलंका ने अब तक 3 बार (1996, 2007 और 2011) वनडे वर्ल्ड कप, 3 बार (2009, 2012 और 2014) टी20 वर्ल्ड कप और एक बार (2002) चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला है। इसके अलावा, वे अभी तक एक भी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल सके हैं।

सम्बंधित खबरें

Advertisement

3. इंग्लैंड – 9 बार:

England (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images
England (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images

इंग्लैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है और 9 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल खेला है, लेकिन वह बहुत ही कम बार ट्रॉफी जीत सके हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ एक बार वनडे वर्ल्ड कप और 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इसके अलावा, वे कभी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत सके हैं।

बता दें कि, इंग्लैंड ने अब तक 4 बार (1979, 1987, 1992 और 2019 में) वनडे वर्ल्ड कप, 3 (2010, 2012 और 2022 में) बार टी20 वर्ल्ड कप और 2 बार (2004 और 2013 में) चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला है। इसके अलावा, वे अभी तक एक भी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल सके हैं।

2. भारत – 13 बार:

India (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images
India (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली टीमों की सूची में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलते ही भारतीय टीम इस सूची में पहले स्थान पर आ गई है। उन्होंने अब तक 13 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का फाइनल खेला है।

Teams Played Most ICC Finals: भारत ने 4 बार (1983, 2003, 2011 और 2023) वनडे वर्ल्ड कप, 4 बार (2000, 2002, 2013 और 2017 में) चैंपियंस ट्रॉफी, 3 बार (2007, 2014 और 2024 में) और 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021 और 2023 में) का फाइनल खेला है। इन दौरान उन्होंने 2 वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी और एक टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल बारिश के चलते धुलने के बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

1. ऑस्ट्रेलिया – 13 बार:

Australia (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images
Australia (Teams Played Most ICC Finals)/ Courtesy: Getty Images

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईसीसी की ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने के मामले में भी पहले स्थान पर है। उन्होंने अब तक 6 बार वनडे वर्ल्ड कप, 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, एक बार टी20 वर्ल्ड कप और एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता है।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार वनडे वर्ल्ड कप, 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी, 2 बार टी20 वर्ल्ड कप और एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल चुकी है। उन्होंने 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है। इसके अलावा, कंगारू टीम ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, 2010 और 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है।

Teams Played Most ICC Finals

Advertisement

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More