Womens T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी मात, सभी सेमीफाइनलिस्ट हुई तय
Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं इसके चलते हुए इंग्लैंड की टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप से अब बाहर हो गई है।
Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 6 विकेट से हराकर (Womens T20 World Cup) सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं इसके चलते हुए इंग्लैंड की टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) से अब बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज की महिला टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का था। इस मुकाबले में उनका जीतना बहुत ही जरुरी था।
अब इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को ग्रुप बी के पॉइंट टेबल में पहले से तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की जीत का सबसे ज्यादा फायदा दक्षिण अफ्रीका की टीम को मिला है। उनकी इस जीत के साथ ही अब दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम (Womens T20 World Cup) दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और उन्होंने अपना सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया है। जबकि ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
इसके अलावा महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) में मंगलवार को आखिरी ग्रुप मैच खेला गया था। तभी तो ग्रुप बी के इस मुकाबले में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का आमना – सामना हुआ। वहीं इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम ने अपने तीनों मैच जीते थे और वह पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर थी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपने तीन में से दो मैच जीतकर तीसरे नंबर पर थी। तभी तो अब वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए थी।
Womens T20 World Cup इंग्लैंड की टीम ने की पहले बल्लेबाजी :-
महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) के आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज नताली शिवर ब्रंट ने 57 रनों की पारी खेली थी। जबकि कप्तान हीदर नाइट ने 21 रन , डेनियल वॉट ने 16 रन और मारिय बॉशर ने 14 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से एफी फ्लेचर ने 3 विकेट और हेली मैथ्यूज ने 2 विकेट लिए।
Womens T20 World Cup मैथ्यूज-कियान ने लगाई फिफ्टी :-
वहीं जब इन रनों को बनाने के लिए वेस्टइंडीज की टीम आई तो उन्होंने अपनी पारी के पहले ही ओवर में 14 रन जड़कर अपने इरादे बता दिए। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 50 रनों की पारी खेली। जबकि बल्लेबाज कियाना जोसेफ ने भी 52 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने खेलते हुए पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 102 रन की साझेदारी की।
Womens T20 World Cup इंग्लैंड की टीम ने की काफी खराब फील्डिंग :-
वेस्टइंडीज की बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ ने इंग्लैंड की खराब फील्डिंग का पूरा फायदा उठाया। क्यूंकि इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में खेलते हुए किसी क्लब लेवल की टीम से भी खराब फील्डिंग की थी। इस मुकाबले में उनकी टीम ने 6 कैच छोड़े थे। बाद में इंग्लैंड की टीम को इसका खामियाजा टूर्नामेंट (Womens T20 World Cup) से बाहर होकर चुकाना पड़ा।
वहीं इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले को 18 ओवर में ही जीत लिया। उन्होंने अपने 4 विकेट खोकर ही 144 रन बना दिए। तभी तो इस मुकाबले में 12 गेंद बाकी रहते मैच हारने से इंग्लैंड का नेट रनरेट घट गया और वह पॉइंट टेबल में पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई। वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहले स्थान पर कब्जा करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।