मजे-मजे में वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
इस जीत में सबसे ज्यादा गेंदबाजों ने योगदान दिया। ये ही कारण है कि टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को मात्र 114 रन के स्कोर पर रोक दिया और उनकी टीम ऑलआउट हो गई।

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे में भी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही। पहले वनडे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को आसानी ने हरा दिया। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट रहते जीत दर्ज कर ली। अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 के अंतर से आगे चल रही है। पहले मुकाबले के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस जीत में सबसे ज्यादा गेंदबाजों ने योगदान दिया। ये ही कारण है कि टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को मात्र 114 रन के स्कोर पर रोक दिया और उनकी टीम ऑलआउट हो गई।
कुलदीप की कमाल गेंदबाजी
गेंदबाजी में भारत के चाइनामैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ तीन ओवर में 6 कैरेबियाई बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। मैच समाप्त होने के बाद कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा भी कुछ कम नहीं थे। जडेजा ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए। हांलाकि इन 6 ओवर में जडेजा ने कुल 37 रन भी खर्च किए।
From hunting in pairs with the ball to summing up @imVkohli‘s one-handed grab 🙌
Presenting Bowling Brilliance from Barbados ft. @imjadeja & @imkuldeep18 😎 – By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/ND2EZ2Lbzz pic.twitter.com/lZbTCq5kV1
— BCCI (@BCCI) July 28, 2023
टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये अनौखा रिकॉर्ड
तीन मैचों की वनजे सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज किया। दरअसल, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 23 ओवर से पहले ही ऑलआउट कर दिया। ये ही कारण है कि भारत ने अपने खाते में एक अनोखे रिकॉर्ड को अपने नाम किया। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपने वनडे इतिहास में कभी भी इतने कम ओवर में किसी भी टीम को ऑलआउट नहीं किया था। अब टीम इंडिया ने ये कारनामा कर एक रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 25.2 ओवर में ऑलआउट कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 69 की उम्र में हल्क होगन को चढ़ा प्यार का बुखार, अब करेंगे तीसरी शादी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।