Team India Prize Money: कप्तान रोहित से लेकर कोच द्रविड़ तक… इन 34 लोगों में बंटेंगे प्राइज मनी के 125 करोड़, जानें किसे मिलेंगे कितने करोड़

Team India Prize Money: बीसीसीआई ने भारतीय टीम को वानखेड़े स्टेडियम में ईनाम के तौर पर 125 करोड़ रूपये दिए है। अब चलिए आइए जानते है कि ये पैसे किन – किन लोगों में बटेंगे और उनके हिस्से में कितने – कितने पैसे आएंगे।

Team India Prize Money: भारतीय टीम ने इस बार टी 20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीती है और अब इस ट्रॉफी को जीत कर हमारी टीम भारत वापस लौट चुकी है। जब टीम इंडिया भारत लौटी तो यहां पर सभी फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुंबई के मरीन ड्राइव से निकले रोड शो में शामिल हुए लाखों की संख्या में फैंस वहां पर पहुंचे थे। इसके बाद पूरी भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची थी।

Team India Prize Money
image source : X

Team India Prize Money जब भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची तो तब बीसीसीआई ने टीम इंडिया को सम्मानित करते हुए 125 करोड़ रुपये का चेक दिया। जैसे ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया को यह 125 करोड़ का चेक दिया तो अब हर फैंस के मन में बस यही सवाल उठ रहा है कि ये 125 करोड़ रूपये क्या सिर्फ खिलाड़ियों में बटेंगे या फिर फिर स्पोर्ट स्टाफ को भी इसमें शामिल किया जाएगा। तो चलिए आपको बताते है कि ये पैसे किन-किन के बीच बटेंगे और कितने-कितने रुपये किसके हिस्से में आने वाले हैं।

Team India Prize Money कुल 34 लोगों में बंटेंगे 125 करोड़ रुपये :-

Team India Prize Money जब टीम इंडिया ने इस बार टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी तो तभी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के ईनाम की घोषणा कर दी थी। तभी तो जब टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची तो तब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 125 करोड़ रुपये का चेक कप्तान रोहित और उनकी टीम को सौंप दिया। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये 125 करोड़ रुपये किन-किन के बीच बटने वाले है।

Team India Prize Money
image source : X

Team India Prize Money सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये प्राइज मनी के 125 करोड़ रुपये15 सदस्यीय स्क्वाड, 4 रिजर्व प्लेयर्स और 15 सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स के बीच बांटे जाएंगे। भारतीय सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच रहे राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, 3 फिजियो, मैनेजर और ट्रेनर समेत कई लोग शामिल थे। लेकिन इन सभी के बीच पैसे बराबर नहीं बांटे जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार स्क्वाड में शामिल हर एक खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे और सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक मेंबर को 1 करोड़ रुपये दिए जाने की खबर है।

सम्बंधित खबरें

Team India Prize Money BCCI सचिव जय शाह ने दिया बयान :-

Team India Prize Money
image source : X

Team India Prize Money बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को इस प्राइज मनी के चेक को सौंपते हुए कहा कि, ” हमने आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2007 में खिताब जीता था और अब 17 साल बाद दोबारा से इस टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी के विजेता बने है। इस ईनामी राशि को देने का फैसला सभी अधिकारियों ने मिलकर ही लिया था। इस समय क्रिकेट को हमारे देश में पूजा जाता है। अब भारतीय टीम ने इस 20 टीमों के बीच हुए मेगा टूर्नामेंट को जीता है। तभी तो इस भारतीय टीम के लिए हमको कुछ करना था।”

Team India Prize Money ICC से भी मिले हैं 22 करोड़ रुपये :-

Team India Prize Money
image source : X

Team India Prize Money इस बार टी 20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली इस टीम इंडिया पर केवल बीसीसीआई ने ही नहीं आईसीसी ने भी पैसों की बरसात की है। इसके लिए ICC ने करीब 20.37 करोड़ रुपये टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को प्राइज मनी के तौर पर दिए हैं। लेकिन इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है कि जो ईनामी राशि आईसीसी द्वारा मिली है वो क्या सिर्फ खिलाड़ियों में ही बटेगी या इस राशि में सपोर्ट स्टाफ को भी शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अब हार्दिक की जमकर प्रशंसा कर रहा है ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, पहले की थी उनकी आलोचना

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More