Team India Victory Parade: भारतीय क्रिकेट टीम को वानखेड़े स्टेडियम में मिला सम्मान, BCCI ने दिए 125 करोड़ रुपए
Team India Victory Parade: भारतीय टीम 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। जैसे ही चैंपियन टीम इंडिया दिल्ली पहुंची तो वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
Team India Victory Parade: टी 20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी को जीतने के बाद आज टीम इंडिया बारबाडोस से सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उनके साथ ही ब्रेकफास्ट किया था। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए निकल गई। मुंबई पहुंच कर इस चैंपियन भारतीय टीम का वहां पर जोरदार स्वागत किया गया।
Team India Victory Parade इस चैंपियन टीम इंडिया ने खुली बस में मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक विक्ट्री परेड में भी हिस्सा लिया। भारतीय टीम की इस विक्ट्री परेड को देखने के लिए वहां पर लाखों की संख्या में दर्शक भी मरीन ड्राइव पर दिखे। फिर इसके बाद चैंपियन भारतीय टीम को वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई द्वारा सम्मानित भी किया गया। इसके बाद बीसीसीआई ने इस चैंपियन टीम इंडिया को 125 करोड़ रूपये प्राइज मनी के रूप में भी दिए।
Team India Victory Parade वानखेड़े स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया :-
Team India Victory Parade वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच कर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि इस बार टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत में जसप्रीत बुमराह का बहुत ही बड़ा योगदान रहा था।
Team India Victory Parade वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच कर इस पूरी चैंपियन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय गान गाया। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह विश्व कप की ट्रॉफी पूरे देश की ट्रॉफी है। भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या विश्व कप ट्रॉफी के साथ वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे। इस जलूस में रोहित शर्मा उनके आगे चल रहे थे लेकिन फिर भी रोहित ने उनको ही ट्रॉफी पकड़ा दी थी।
Team India Victory Parade जब पूरी टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच गई थी तो तब मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया। पूरी टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुकी है। इस वानखेड़े स्टेडियम के बाहर काफी संख्या में फैंस मौजूद है। अब इस स्टेडियम के सभी दरवाजे भी बंद हो चुके है। जब इस समय भीड़ नियंत्रण खो रही थी तो तभी वहां पर पुलिस को उन सभी फैंस पर लाठी भी चार्ज करनी पड़ी।
Team India Victory Parade मुंबई की सड़कों पर भारतीय टीम के लिए फैंस का जनसैलाब उमड़ा है। इसी बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत उन सभी फैंस की वीडियो बनाते भी नजर आए। वहीं इसी बीच भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भी फैंस का अभिवान स्वीकार करते नजर आ रहे हैं।
Team India Victory Parade मुंबई में सड़कों पर सभी फैंस की क्रिकेट को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। क्यूँकि भारतीय खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस वहां पर मौजूद पेड़ों पर भी चढ़ गए थे। तब रोहित शर्मा समेत सभी भारतीय खिलाड़ी बस के द्वारा वानखेड़े स्टेडियम की तरफ जा रहे है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से की मुलाकात, दी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं