Test cricket: क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप टेस्ट मैच (Test cricket) में मुकाबला जीतना बहुत ही बड़ी बात होती है। इसके अलावा क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में जीत हासिल करना अपने आप में काफी महत्वपूर्ण होती है। तभी तो क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट (Test cricket) में रन बनाना हो या विकेट लेना कुछ भी आसान नहीं होता है। टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में एक मैच पूरे पांच दिन का होता है। तभी तो 5 दिन के इस खेल में खिलाड़ी अपनी पूरी जान लगा देते हैं। आइए इस सबसे लंबे प्रारूप के इतिहास में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत पर एक नजर डालते हैं।
Test cricket 675 रनों से मिली जीत :-
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट (Test cricket) में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत को दर्ज करने के मामले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले स्थान पर है। साल 1928 में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 675 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। तब इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 521 रन बनाए थे।

वहीं इन रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 122 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद फिर इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी 342 रन बनाकर घोषित कर दी थी। तब इंग्लैंड की टीम द्वारा दिए गए 742 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 66 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
562 रनों से मिली जीत :-
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट (Test cricket) में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत को दर्ज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर है। साल 1934 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 562 रनों से हराया था। तब इस मुकाबले में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 701 रन बना दिए थे।

इन रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 321 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 327 रन बनाए थे। वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 705 रन का लक्ष्य मिला था। वहीं अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम केवल 145 रनों पर ही आल आउट हो गई थी।
546 रनों से मिली जीत :-
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट (Test cricket) में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत को दर्ज करने के मामले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर है। वहीं इस मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 546 रनों से जीत मिली थी। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साल 2023 में खेला गया था। तब इस मुकाबले में खेलते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 382 रन बनाए थे। वहीं इन रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इसके बाद फिर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी 425 रन पर घोषित कर दी थी। तब इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 662 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं इन रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम केवल 115 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से इस मुकाबले की दोनों पारियों में नजमुल हुसैन शांतो ने शतक (146 और 115) लगाए थे।
530 रनों से मिली जीत :-
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट (Test cricket) में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत को दर्ज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे स्थान पर है। साल 1911 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलते हुए 530 रनों से जीत मिली थी। तब इस मुकाबले में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए थे।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 205 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 578 रन बना दिए थे। तब दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 702 रनों का लक्ष्य मिला था। इस बड़े लक्ष्य को बनाने के लिए उतरी अफ्रीका की टीम केवल 171 रनों पर ही आल आउट हो गई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।