Test cricket: टेस्ट क्रिकेट में सभी बल्लेबाजों के पास बड़ी पारी खेलने के लिए काफी समय होता है। क्यूंकि क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप (Test cricket) में बल्लेबाज अपनी बेहतर तकनीक और धैर्य की परीक्षा देते हुए बड़ी पारियां खेलने में ही सफल हो पाते हैं। इसके अलावा अभी तक कुछ ही मौकों पर एक टेस्ट मैच (Test cricket) की दोनों पारियों को मिलाकर किसी बल्लेबाज ने 400 या उससे अधिक रन बनाए है। वहीं इसके अलावा इनमें कोई भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है। इसके अलावा आइए जानते है इन खिलाड़ियों के बारें में।
Test cricket ग्राहम गूच :-
अभी तक इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच एक टेस्ट (Test cricket) की दोनों पारियों को मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साल 1990 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 332 रन बनाए थे।

जबकि उस समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 4 विकेट के नुकसान पर 653 रनों पर घोषित कर दिया था। वहीं इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी पारी में भी 123 रन बनाए थे। इसके अलावा तब इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी भी 4 विकेट के नुकसान पर 272 रनों पर घोषित कर दिया था। तभी तो उस मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने 247 रनों से जीत लिया था।
मार्क टेलर :-
साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्क टेलर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए उस टेस्ट (Test cricket) में कुल 426 रन बनाए थे। उस समय यह मुकाबला पेशावर में खेला गया था।

उस मुकाबले की पहली पारी में टेलर ने नाबाद रहते हुए 334 रन बनाए थे। इसके अलावा उनके टेस्ट (Test cricket) करियर का यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके अलावा अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए उन्होंने 92 रन बनाए। वहीं उस समय यह मुकाबला ड्रा रहा था।
कुमार संगाकारा :-
साल 2014 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ चटगांव टेस्ट (Test cricket) में खेलते हुए दोनों पारियों में 319 और 105 रन के स्कोर बनाए थे।

इसके अलावा यह उनके टेस्ट (Test cricket) करियर का इकलौता तिहरा शतक भी है। वहीं उस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने उनकी इन पारियों के चलते हुए उस मुकाबले में पहले 587 रन और बाद में 305/4 (पारी घोषित) के स्कोर खड़े किए। लेकिन तब उनकी पारियां भी बेकार गई थी और वह मुकाबला ड्रा रहा था।
ब्रायन लारा :-
साल 2004 में वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंट जोंस में खेले गए (Test cricket) मैच में 582 गेंदों पर नाबाद 400 रन बनाए थे। इसके अलावा ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने का कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

अपनी इस बड़ी पारी में उन्होंने 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इसके अलावा इस (Test cricket) मुकाबले में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की बल्लेबाजी नहीं आ पाई थी। इस तरह से यह मुकाबला ड्रा हो गया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।