Test cricket: टेस्ट क्रिकेट के किन मैचों में टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, जानिए
Test cricket: टेस्ट क्रिकेट के लिए हर टीम गेंदबाजी में अधिकतम 6-7 विकल्प अपने पास रखती है। क्यूंकि क्रिकेट का यह फॉर्मेट काफी लंबा होता है।
Test cricket: टेस्ट क्रिकेट के लिए हर टीम गेंदबाजी में अधिकतम 6-7 विकल्प अपने पास रखती है। क्यूंकि क्रिकेट का यह (Test cricket) फॉर्मेट काफी लंबा होता है। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 90 ओवर तक फेंके जाते है। तभी तो टेस्ट मैच (Test cricket) में सभी टीमें अपने गेंदबाजों का सोच समझकर उपयोग करती है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट के खेल के इतिहास में कुछ ऐसे मैच भी हुए हैं। जिसमें सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में अपने हाथ आजमाए थे।
Test cricket साल 1884 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में साल 1884 में पहली बार एक पारी में सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई थी। उस समय यह टेस्ट मैच 1884 में ओवल में खेला गया था। तब इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 551 रन बनाए थे।
तब इंग्लैंड की टीम की तरफ से गेंदबाज अल्फ्रेड लिटलटन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे। लेकिन तब वह उस मुकाबले में विकेटकीपिंग भी कर रहे थे। वहीं इन रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 346 और 85/2 के स्कोर बनाए थे। तब यह टेस्ट मैच ड्रा हो गया था।
साल 1980 में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच :-
साल 1980 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में 617 रन बनाए थे। वहीं जब इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो तब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई थी।
क्यूंकि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर रॉड मार्श ने भी 10 ओवर गेंदबाजी की थी। वहीं पाकिस्तान की टीम ने तब अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए थे। लेकिन तब यह टेस्ट मैच भी ड्रा हो गया था।
साल 2002 में भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच :-
साल 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 513 रन बनाए थे। उस समय यह मुकाबला वेस्टइंडीज़ में खेला गया था। वहीं इस टेस्ट मैच में भारत के लिए बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (130) और अजय रात्रा (115*) ने शतक लगाए थे।
लेकिन जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने आई थी तो तब भारत के सभी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी। वहीं इस टेस्ट मैच में विकेटकीपर रात्रा ने भी एक ओवर गेंदबाजी की थी। तब वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 629 रन बनाकर घोषित कर दी थी। लेकिन उस समय यह मुकाबला भी ड्रा पर छूटा था।
साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच :-
साल 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 588 रन बनाकर घोषित कर दी थी। वहीं इन रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी।
तब अफ्रीका की टीम के विकेटकीपर मार्क बाउचर ने गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का इकलौता विकेट भी हासिल किया था। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से इस टेस्ट मैच में क्रिस गेल ने तिहरा शतक (317) भी लगाया था। इसके चलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 747 रन बनाए थे। लेकिन यह मुकाबला भी तब ड्रा रहा था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।