Test Match: जानिए एक ही टेस्ट में सेंचुरी और डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में, सुनील गावस्कर के अलावा इनका भी नाम है शामिल
Test Match: अभी तक क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं हुए है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक तो दूर कभी शतक भी नहीं लगाया है। वहीं आज हम आपको उन धाकड़ बल्लेबाजों से मिलवाने वाले है जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक लगाया है।
Test Match: अभी तक क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं हुए है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक तो दूर कभी शतक भी नहीं लगाया है। वहीं सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जैक कैलिस आदि कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। इन सभी बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक अपने नाम का डंका भी बजवाया है।
वहीं इसके अलावा ये सभी क्रिकेटर कभी भी एक ही टेस्ट मैच में सेंचुरी और डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा नहीं कर पाए। इस कारनामें को अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 8 बल्लेबाज ही कर पाए है। तो आइये हम आपको बताते हैं उन 8 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक के साथ-साथ दोहरा शतक भी लगाया है।
Test Match डग वॉल्टर्स :-
डग वॉल्टर्स ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रहे है। साल 1969 में उन्होंने खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे पहले एक टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था। उन्होंने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट में पहली पारी में 242 रन तो दूसरी पारी में 103 रन बनाकर किया था।
Test Match सुनील गावस्कर :-
सुनील गावस्कर का नाम भारत के महान खिलाड़ियों में आता है। इस लिस्ट में भारत की तरफ से इकलौते उनका ही नाम आता है। उन्होंने यह कारनामा साल 1971 में पॉर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाकर किया था। उन्होंने उस समय अपनी पहली पारी में 124 रन तो दूसरी पारी में 220 रन बनाकर कर किया था।
Test Matchलॉरेंस रोवे :-
लॉरेंस रोवे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज थे। जिन्होंने साल 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किंगस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। उस समय उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 214 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे।
Test Match ग्रेग चैपल :-
ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज थे। तभी तो उन्होंने साल 1974 में विलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। उस समय उन्होंने अपनी पहली पारी में नाबाद 247 रन तो दूसरी पारी में 133 रन बनाए थे।
Test Match ग्राहम गूच :-
ग्राहम गूच इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाजों में से एक थे। तभी तो इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गूच का नाम भी एक टेस्ट में शतक और डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। तब उन्होंने साल 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी में 333 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 123 रन की शतकीय पारी खेली थी।
Test Match ब्रायन लारा :-
ब्रायन लारा का नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाजों में आता है। तभी तो वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 2001 में यह कारनामा किया था। उस समय उन्होंने पहली पारी में 221 तो दूसरी पारी में 130 रन बनाए थे।
Test Match कुमार संगाकारा :-
कुमार संगाकारा का नाम भी श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में आता है। श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगाकारा का नाम भी इस लिस्ट में है। उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी में 319 रन तो दूसरी पारी में 105 रन बनाकर किया था।
Test Match मार्नस लाबुशेन :-
मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए शानदार टेस्ट बल्लेबाज है। तभी तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में एक ही टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाया था। उस समय उन्होंने अपनी पहली पारी में 204 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: नाओमी ओसाका, वावरिंका, थिएम और एंड्रीस्कू को मिला अमेरिकी ओपन का वाइल्ड कार्ड