विश्वकप 2023 के दौरान ये दो नए खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया का हिस्सा
अब खबर आ रही है कि वो इस मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम दिल्ली में दस्तक दे चुकी है, लेकिन शुभमन गिल अभी भी चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इससे ये पता लग पा रहा है कि अब वो अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
हर टीम के लिए विश्वकप जैसे आयोजन के सभी मुकाबले काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इसमें किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। भारतीय टीम अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। ये मुकाबला 11 अक्टूबर को होने वाला है और इसको दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। लेकिन भारतीय टीम के लिए इस मैच से पहले एक परेशानी उभर कर सामने आ रही है। दरअसल टीम के अहम खिलाड़ी शुभमन गिल के खेलने को लेकर अब भी संशय बना हुआ है।
भारत का इस साल के विश्वकप में पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को था और ठीक एक दिन पहले ही भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ाने वाली खबर आ गई थी। शुभमन गिल को डेंगू होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा। इसके बाद लगा कि वो 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले तक ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। अब खबर आ रही है कि वो इस मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम दिल्ली में दस्तक दे चुकी है, लेकिन शुभमन गिल अभी भी चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इससे ये पता लग पा रहा है कि अब वो अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इन दोनों में से किसी एक की टीम में हो सकती हैं एंट्री
अब ऐसे में यदि गिल आगे आने वाले मैचों के लिए भी पुरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर माना जा रहा है कि यस्शवी जायसवाल या फिर ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक की एंट्री टीम में हो सकती है। हांलाकि 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच में ये खिलाड़ी मुकाबले से दूर रहेंगे। इसके बाद भारतीय टीम को 14 अक्टूबर के दिन अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। ये मैच दोनों ही देशों के लिए काफी अहम होने वाला है। अगर इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो खबर ये आ रही है कि अगर शुभमन गिल इस मैच से पहले तैयार नहीं हो पाती है तो फिर टीम मैनेजमेंट जायसवाल या फिर गायकवाड़ में किसी एक को दल में शामिल करने पर विचार कर सकती है।
ये भी पढ़ें: शुभमन ने फिर बढ़ाई भारतीय टीम की टेंशन, जानिए कैसी हैं उनकी हालत
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।