IND vs WI: तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का ये बल्लेबाज हो सकता है बाहर
153 रनों के स्कोर को वेस्टइंडीज की टीम ने आसानी से पार कर लिया। दूसरे मैच में मिला करारी हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा बयान दिया है। मैच के समापन के बाद हार्दिक ने कहा कि टीम का बल्लेबाजी डिपार्टमेंट सुखद नहीं था।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत की युवा टीम का अभी तक टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का सफर बेहद निराशाजनक रहा है। पहले मैच में कैरेबियाई टीम से मिली करारी हार के बाद अब दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 2 विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही अब कैरेबियाई टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जहां बाद में बल्लेबाजी करते हुए 4 रनों से मैच को गवां दिया तो वहीं, दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के सामने केवल 153 रनों का टारगेट रख पाई।
इस खिलाड़ी पर लटकी तलवार
खबर है कि लगातार दो मैचों में हार के बाद अब तीसरे मैच में कई खिलाड़ियों का बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर संजू सैमसन का दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां संजू ने वनडे मुकाबलों में शानदार पारियां खेली तो वहीं, टी-20 में उनसे टीम मैनेजमेंट खुश नहीं दिखाई दे रही है। पहले मुकाबले में संजू ने 12 रन बनाए थे तो वहीं, दूसरे मुकाबले में सिर्फ 7 रन बनाकर पेवेलियन चले गए। अगर बात करें उनकी पिछली 5 पारियों की तो उन्होंने 30,15,5,12 और 7 रन बनाए हैं। जिसका सीधा-सीधा मतलब ये हुआ कि उन्होंने पिछली पांच पारियों में 30 रन का भी आंकड़ा पार नहीं किया है। यही कारण है कि अब वो वेस्टइंडीज के साथ तीसरे मुकाबले में संजू को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
153 रनों के स्कोर को वेस्टइंडीज की टीम ने आसानी से पार कर लिया। दूसरे मैच में मिला करारी हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा बयान दिया है। मैच के समापन के बाद हार्दिक ने कहा कि टीम का बल्लेबाजी डिपार्टमेंट सुखद नहीं था। हम इससे बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। 160 या 170 एक अच्छा टोटल होता। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे स्पिनर्स को रोटेट करना काफी मुश्किल हो जाता है। जिस तरह से वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी की। उसने खेल को काफी हद तक अपने हाथों में ले लिया।
ये भी पढ़ें: IND vs WI: हार के बाद तिलक के अलावा सभी खिलाड़ियों पर बरसे कप्तान पांड्या
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।