रोहित के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस मैच में शतक लगाकर कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा और जयसवाल दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाया। इन दोनों के बीच 229 रन की शानदार साझेदारी हुई। ये ही कारण है कि अभी मैच में भारत की स्थिति मजबूत हुई है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जयसवाल अभी भी क्रीज पर टीके हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी में कुल 103 रन बनाए। इसके साथ ही रोहित ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है।
रोहित शर्मा ने इस मैच में शतक लगाकर कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, रोहित के नाम अब आईसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 7 शतक हो गए हैं। जो कि अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज ने अब तक नहीं किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन्होंने 24 मुकाबलों में कुल 1955 रन बनाए हैं। इस दौरान शर्मा का औसत 56.40 का है।
Captain leading from the front! 👏 👏@ImRo45 brings up his 🔟th Test ton 💯
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/ITSD7TsLhB
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
जैसा कि हमने पहले ही बताया इस शतक के साथ रोहित शर्मा के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। इसमें से एक सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले वो अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी पर भी पहुंच चुके हैं। रोहित के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 44 शतक हो चुके हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे पहले नंबर पर हैं। वर्तमान समय में विराट कोहली के नाम कुल 75 शतक हैं।
ये भी पढ़ें: यशस्वी ने पहले ही मैच में शतक लगाकर बनाया ये रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।