आज है ODI विश्वकप 2023 का पहला मैच, जानिए पिच और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड को पहले ही उनके कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी के रूप में झटका लग चुका है। अब ऐसे में देखना होगा कि आज न्यूजीलैंड की टीम उनके दो स्टार खिलाड़ियों के बिना कैसे इग्लैंड से मिली मिली पिछली बार के विश्वकप में मिली हार का बदला लेती है।

इस साल होने वाले विश्वकप का आगाज आज से हो रहा है। जी हां, 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2023 वनडे विश्वकप का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके पीछे का कारण ये है कि इससे पहले वाले विश्वकप 2019 में ये दोनों टीमें फाइनल के दौरान एक दूसरे से भिड़ी थी। ये मैच विवाद से भरा रहा, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने खिताब को अपने नाम कर लिया था। इन सब के बाद अब इन दोनों टीमों के मुकाबले से ही विश्वकप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। इस साल के विश्वकप में दुनिया की कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।
अगर बात करें पहले मुकाबले की तो इस दौरान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। जबकि न्यूजीलैंड को पहले ही उनके कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी के रूप में झटका लग चुका है। अब ऐसे में देखना होगा कि आज न्यूजीलैंड की टीम उनके दो स्टार खिलाड़ियों के बिना कैसे इग्लैंड से मिली मिली पिछली बार के विश्वकप में मिली हार का बदला लेती है।
कैसा है पिच का मिजाज
वनडे विश्वकप 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि यहां की पिच की लाल और काली मिट्टी से मिलकर बनी है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि यहां पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही मदद मिलने वाली है। जिस पिच में लाल मिट्टी होती है वहां पर गेंदबाजों तेज गेंदबाजों को उछाल और स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।
ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंग्स्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले।
न्यूजीलैंड
टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), विल यंग, डेवन कॉनवे, डिरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन