आज की क्रिकेट जगत की टॉप 10 बड़ी खबरें – 26 अगस्त 2024

यहाँ पढ़ें 26 अगस्त 2024 यानी आज की क्रिकेट जगत की टॉप 10 बड़ी खबरें।

Top 10 Hindi Cricket News Today 26 August 2024

क्रिकेट जगत में हर रोज कुछ ना कुछ घटनाएं घटित होती रहती हैं। 26 अगस्त 2024 को भी कई बड़ी खबरों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसके बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है। इसके अलावा, शिखर धवन संन्यास के बाद एक लीग खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

इतना ही नहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन पूल में शामिल होने और बड़ी कीमत पर खरीदे जाने को लेकर भी एक बड़ी अपडेट आई है। साथ ही साथ, नए बीसीसीआई सचिव को लेकर भी एक रिपोर्ट सामने आई है। यहाँ हम 26 अगस्त 2024 यानी आज की क्रिकेट जगत की टॉप 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालने जा रहे हैं।

आज की क्रिकेट जगत की टॉप 10 बड़ी खबरें – 26 अगस्त 2024 | Top 10 Cricket News Today 26 August 2024

1. केएल राहुल ने खुद को ट्रोल किए जाने पर दिया बड़ा बयान

केएल राहुल (KL Rahul) ने निखिल कामत के पॉडकास्ट में कहा, “मैं ट्रोलिंग को हैंडल करने में माहिर था। मुझे परवाह नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि मैं तब बहुत छोटा था। और फिर, कुछ साल पहले, मुझे बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अगर मैं बैठता, तो मुझे ट्रोल किया जाता, अगर मैं खड़ा होता, तो भी मुझे ट्रोल किया जाता।”

2. स्टार ने वित्तीय नुकसान के लिए ICC से मांगी 830 करोड़ रुपये की छूट

Star have asked for 830cr INR discount from the ICC
Star have asked for 830cr INR discount from the ICC | Top 10 Hindi Cricket News Today

आईसीसी इवेंट्स के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स अपने पास रखने वाली कंपनी स्टार ने अपने वित्तीय नुकसान के लिए आईसीसी से 100 मिलियन (लगभग 830 करोड़ रुपये) की छूट मांगी है। बता दें कि, डिज्नी स्टार ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ-साथ आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए 3 बिलियन डॉलर (लगभग 2.51 खरब रूपए) की बड़ी डील की थी। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ मैचों के रद्द होने और कुछ मैचों के जल्दी समाप्त होने के चलते स्टार को भारी नुकसान हुआ है।

3. रिटायरमेंट के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलते नजर आएंगे Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan will play Legends League cricket | Top 10 Hindi Cricket News Today
Shikhar Dhawan will play Legends League cricket | Top 10 Cricket News Today

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। इसके बाद यह अटकलें लगे जा रहीं थीं कि, धवन कुछ दिनों तक क्रिकेट की दुनिया से दूर रहेंगे। हालाँकि, सोमवार को पीटीआई के हवाले से खबर आई है कि, वह सितम्बर में आयोजित होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) में खेलते नजर आएँगे। बता दें कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सिर्फ रिटायर्ड खिलाड़ी ही हिस्सा लेते हैं।

4. अंपायर पर गुस्सा होकर Carlos Brathwaite ने हेलमेट को बैट से मारा बाउंड्री के बाहर

कैरेबियाई देश केमन आइलैंड्स में खेले जा रहे MAX60 टूर्नामेंट में ग्रैंड केमन जैगुआर्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) को अंपायर द्वारा गलत कैच आउट दे दिया गया। इसके बाद, बल्लेबाज इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि, उन्होंने पवेलियन लौटते समय ग्राउंड पर से ही हेलमेट को बैट से मारकर बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। उनक यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालाँकि, उस मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 8 रनों से जीत हासिल हुई थी।

5. जय शाह की जगह Rohan Jaitley बन सकते हैं BCCI के नए सचिव

Rohan Jaitley likely to become the new secretary of the BCCI | Top 10 Hindi Cricket News Today
Rohan Jaitley Likely To Become the New Secretary of the BCCI | Top 10 Hindi Cricket News Today

वर्तमान समय में BCCI के सचिव और एशियन क्रिकेट काउन्सिल के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) जल्द ही आईसीसी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के अनुसार, उनके पद छोड़ने के बाद पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली के बेटे और वर्त्तमान दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) अध्यक्ष रोहन जेटली (Rohan Jaitley) बीसीसीआई के नए सचिव बन सकते हैं।

6. अगर रोहित शर्मा आईपीएल ऑक्शन में आते हैं तो बहुत ऊँची कीमत पर खरीदे जाएंगे – Sanjay Bangar

If Rohit Sharma comes in IPL auction, he will be bought at a very high price - Sanjay Bangar | Top 10 Hindi Cricket News Today
If Rohit Sharma comes in IPL auction, he will be bought at a very high price – Sanjay Bangar | Top 10 Hindi Cricket News Today

पंजाब किंग्स के क्रिकेट डेवलपमेंट हेड संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज़ किया जाता है तो वे आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में बोली लगाने की जंग शुरू कर देंगे और बड़ी रकम हासिल करेंगे। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि अगर भारतीय कप्तान इस साल के अंत में ऑक्शन पूल में आते हैं तो पंजाब किंग्स उनके लिए बोली लगाएगा या नहीं।

संजय बांगर ने राव पॉडकास्ट से कहा, “हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि [क्या रोहित ऑक्शन में जाएंगे?] यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे (पंजाब किंग्स के) पास पैसा है या नहीं। क्योंकि अगर रोहित (शर्मा) ऑक्शन में आते हैं, तो मेरा मानना ​​है कि उसे बहुत ऊंची कीमत पर खरीदा जाएगा।”

7. संजय बांगर ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट XI में जो रूट, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को नहीं दी जगह

Sanjay Bangar did not give place to Joe Root, Steve Smith and Pat Cummins in the current World Test XI. | Top 10 Hindi Cricket News Today
Sanjay Bangar did not give place to Joe Root, Steve Smith and Pat Cummins in the current World Test XI | Top 10 Hindi Cricket News Today

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने हाल ही में अपने द्वारा चुनी गई मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट XI में जो रूट, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। उन्होंने अपनी टीम में सात भारतीयों को शामिल किया है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।

संजय बांगर की मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट XI: डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

8. Shaheen Afridi को लेना चाहिए आराम, रावलपिंडी टेस्ट हारने के बाद बासित अली ने दी सलाह

Shaheen Afridi should take rest, Basit Ali gave advice after losing Rawalpindi test | Top 10 Hindi Cricket News Today
Shaheen Afridi should take rest, Basit Ali gave advice after losing Rawalpindi test | Top 10 Hindi Cricket News Today

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना ​​है कि बांग्लादेश के खिलाफ़ रावलपिंडी में खेले गए मैच में शाहीन अफ़रीदी (Shaheen Afridi) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें ब्रेक ले लेना चाहिए। रावलपिंडी टेस्ट में शाहीन सिर्फ़ दो विकेट ही ले सके थे और वह विकेट पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों के थे।

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “शाहीन अफरीदी को 100 फीसदी आराम दिया जाना चाहिए। उन्हें फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्हें आराम दिया जाना चाहिए।”

9. PCB ने 5 दिग्गज खिलाड़ियों को चैम्पियंस कप में तीन सालों के लिए बनाया मेंटर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को मिस्बाह उल हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस जैसे दिग्गजों को चैम्पियंस कप घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पांच टीमों का मेंटर नियुक्त किया। पीसीबी के एक बयान के अनुसार, पारदर्शी और मजबूत भर्ती प्रक्रिया के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े नामों को तीन साल के अनुबंध पर मेंटर नियुक्त किया गया है।

10. Womens T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15-सदस्यीय टीम घोषित

Australia 15-member squad announced for Womens T20 World Cup 2024 | Top 10 Hindi Cricket News Today
Australia 15-member squad announced for Womens T20 World Cup 2024 | Top 10 Hindi Cricket News Today

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अक्टूबर महीने में यूएई में आगामी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वीमेंस की 15-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी जेस जोनासन को द हंड्रेड में अछे प्रदर्शन के बावजूद अनुभवी जेस जोनासन को इस टीम में मौका नहीं मिला है, जबकि ग्रेस हैरिस और डार्सी ब्राउन की वापसी हुई है।

वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15-सदस्यीय टीम: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोब लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, टेयला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहम।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More