Travis Head: ट्रेविस हेड ने T20I में रचा इतिहास, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पीछे करते हुए पहले नंबर पर पहुंचे

Travis Head: कल ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20I मैच में तूफानी पारी खेली। इसके बाद वह एक टी20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं।

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 154 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को महज 62 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया है।

Travis Head
image source : X

इस पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने जमकर स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की कुटाई की। इस मुकाबले में उन्होंने केवल 25 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद फिर इस मुकाबले में रही कसर कप्तान मिचेल मार्श ने पूरी कर दी। इस मुकाबले में कप्तान मिचेल मार्श ने भी 39 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली।

Travis Head
image source : X

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था जबकि स्कॉटलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुनसे ने 28 रन बनाए थे। जबकि स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 23 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने भी अपनी टीम के लिए 27 रनों का योगदान दिया।

Mitchell Marsh
image source : X

जब इस लक्ष्य को बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम आई तो उन्होंने अपने डेब्यू बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट जल्दी गंवा दिया था। इसके बाद फिर इस मुकाबले में कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए अपनी टीम की जीत को काफी आसान बना दिया। तभी तो ऑस्ट्रेलिया ने इस 155 रनों के लक्ष्य को केवल 58 गेंदों में ही प्राप्त कर लिया।

Travis Head 6 ओवर में बना डाले 113 रन :-

इस मुकाबले में जब इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम आई तो उन्होंने जेक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में अपना पहला विकेट खेल की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया था। इसके बाद आए कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। इन दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ही ऑस्ट्रेलिया टीम के स्कोर को 6 ओवर में 113 रन तक पहुंचा दिया था।

Australia cricket team
image source : X

यह अभी खेले गए किसी भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के पावरप्ले में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर भी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श पावरप्ले के बाद अगली ही गेंद पर 39 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। वहीं इस मुकाबले में अगर देखा जाए तो कप्तान मार्श और हेड की इस ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने केवल 33 गेंद में ये 113 रन बनाए है।

Travis Head के तूफान में उड़ी स्कॉटलैंड की टीम :-

Australia cricket team
image source : X

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने केवल 17 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। वहीं अब वह टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में मार्कस स्टोइनिस के बराबर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले में हेड ने 25 गेंद में 80 रन बनाए थे। वहीं इस पारी के दौरान हेड ने 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इसके अलावा मार्श ने भी केवल 12 गेंद खेली थी। इसमें से उन्होंने 8 बाउंड्री लगाई। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट: –

ट्रेविस हेड-17 गेंद

मार्कस स्टोइनिस- 17 गेंद

डेविड वॉर्नर- 18 गेंद

ग्लेन मैक्सवेल- 18 गेंद

एक टी20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज :-

73 – ट्रेविस हेड, 2024

67 – पॉल स्टर्लिंग, 2020

66 – कॉलिन मुनरो , 2018

64 – क्विंटन डी कॉक, 2023

62 – एविन लुईस, 2018

62 – जॉनसन चार्ल्स 2024

ये भी पढ़ें: जानिए भारत में कब बना पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया संगठन, जो पैरा खिलाड़ियों को देता है प्रशिक्षण

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More