Indian Batters Who Scored Centuries on the First Day of an Overseas Tour: भारतीय क्रिकेट टीम ने कई मौकों पर विदेशी धरती पर शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर तब जब किसी दौरे की शुरुआत हो और टीम के दो बल्लेबाज पहले ही दिन शतक ठोककर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दें। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन बार ऐसा कारनामा हुआ है, जब किसी विदेशी दौरे के पहले ही दिन दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जमाए हों।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आइए नजर डालते हैं उन तीन मौकों पर जब दो भारतीय बल्लेबाजों की ने किसी विदेशी दौरे के पहले दिन दो शतक लगाए।
विदेशी दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पहले दिन शतक लगाने वाली भारतीय जोड़ियां
1. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका (ब्लोमफोंटेन, 2001)
साल 2001 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। इस दौरे के पहले टेस्ट में ब्लोमफोंटेन के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और डेब्यू मैच में ही बेहतरीन शतक लगाया। सहवाग ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर ने भी शानदार फॉर्म दिखाते हुए 155 रनों की बड़ी पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की इन पारियों की बदौलत भारत ने मैच के पहले ही दिन मजबूत स्थिति बना ली थी। यह पहला मौका था जब भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों ने विदेशी दौरे के पहले दिन शतक लगाए थे।
2. शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बनाम श्रीलंका (गॉल, 2017)
इस खास सूची में दूसरा नाम आता है साल 2017 के श्रीलंका दौरे का। भारतीय टीम जब श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट खेलने उतरी, तो शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेली। शिखर धवन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से 190 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 153 रनों की ठोस पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की जबरदस्त पारियों की बदौलत भारत ने पहले दिन ही श्रीलंका पर पूरी तरह दबाव बना दिया। धवन की विस्फोटक पारी और पुजारा की संयमित बल्लेबाजी इस मैच की सबसे बड़ी खासियत रही।
3. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड (हेडिंग्ले, 2025)
इस सूची में तीसरा और ताजा नाम जुड़ा है साल 2025 के इंग्लैंड दौरे से। हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाए। यशस्वी जायसवाल ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए शानदार शतक जड़ा, वहीं शुभमन गिल ने भी जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए शानदार सैकड़ा पूरा किया।
दोनों बल्लेबाजों की इन पारियों की वजह से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 3 विकेट खोकर 359 रन बनाए और मजबूत स्थिति हासिल कर ली। इन दोनों खिलाड़ियों की इस कामयाबी ने उन्हें सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन-चेतेश्वर पुजारा जैसी दिग्गज जोड़ियों की फेहरिस्त में शामिल कर दिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।