UP T20 League: यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कंस ने दर्ज की पहली जीत, विपराज निगम ने मारा विकेटों का पंजा

UP T20 League: यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को 33 रनों से हरा दिया है। इस तरह से लखनऊ फाल्कंस ने इस टी 20 लीग में अपनी पहली जीत भी दर्ज कर ली है।

UP T20 League: लखनऊ फाल्कंस और गोरखपुर लायंस के बीच वीरवार को मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को 33 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में जीत के साथ अब इस यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में आखिरकार लखनऊ को पहली जीत मिल गई। वहीं इस मुकाबले में लखनऊ टीम की ओर से गेंदबाज विराज निगम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस मुकाबले में उन्होंने 3.1 ओवर में 5 खिलाड़ियों को आउट किया।

Lucknow Falcons
image source : X

विराज निगम के इस प्रदर्शन के चलते ही यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में लखनऊ ने अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में गोरखपुर को 33 रन के अंतर से पराजित किया। वहीं इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने पांच विकेट खोकर 172 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गोरखपुर टीम की पूरी पारी 139 रन पर ही समाप्त हो गई।

UP T20 League लखनऊ फाल्कंस टीम की खराब शुरुआत :-

Kartikeya Kumar Singh
image source : X

यूपी टी20 लीग (UP T20 League) के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनका पहला विकेट केवल 2 रन के स्कोर पर ही गिर गया। उनका पहला विकेट बल्लेबाज समर्थ सिंह के रूप में गिरा। उनको शून्य के स्कोर पर अंकित राजपूत ने आउट किया। इसके बाद फिर लखनऊ की टीम के लिए अभय प्रताप 24 गेंदों में 27, प्रियम गर्ग के 21 गेंदों पर 23 के स्कोर ने टीम को संभाला।

UP T20 League कार्तिकेय कुमार सिंह की शानदार पारी :-

इसके बाद फिर कार्तिकेय कुमार सिंह ने मात्र 31 गेंदों पर सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 69 रन बना कर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम ने अपने पहले तीन विकेट मात्र 17 रन के स्कोर पर ही खो दिए। इसके बाद फिर समीर चौधरी ने 60 और सिद्वार्थ यादव ने 39 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को तीन विकेट पर 117 रन तक पहुंचा दिया था।

Bhuvneshwar Kumar
image source : X

इसके बाद फिर गोरखपुर लायंस की पूरी टीम केवल 22 रन ओर बनाकर केवल 139 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं इस मुकाबले में लखनऊ टीम के गेंदबाज विपराज निगम ने 3.1 ओवर में 19 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मुकाबले में गेंदबाज ए सिंह ने भी तीन खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं इस मुकाबले में लखनऊ टीम के कार्तिकेय कुमार सिंह को मैन ऑफ द् मैच दिया गया।

ये भी पढ़ें

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More