Vijay Hazare Trophy: इस बार विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सीजन का खिताब कर्नाटक क्रिकेट टीम ने जीता था। इस (Vijay Hazare Trophy) फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रविचंद्रन स्मरण के शानदार शतक (101) की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए थे। वहीं इन रनों के जवाब में विदर्भ की टीम अपने बल्लेबाज ध्रुव शौरे के शतक (110) के बावजूद 48.2 ओवर में कुल 312 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई थी।
Vijay Hazare Trophy इस सीजन करुण नायर ने बनाए सर्वाधिक रन :-
विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने इस सीजन (Vijay Hazare Trophy) में खेलते हुए 9 मैचों की 8 पारियों में 389.50 की बल्लेबाजी औसत और 124.04 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 779 रन बनाए थे। इस दौरान नायर के बल्ले से 5 शतक भी आए थे।

इस सीजन में सबसे खास बात यह रही थी कि उन्होंने लगातार 4 पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया था। तभी तो अब करुण नायर एन जगदीसन (साल 2022-23 में 830) और पृथ्वी शॉ (साल 2020-21 में 827) के बाद एक सीजन में 750 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इन बल्लेबाजों का रहा था शानदार प्रदर्शन :-
इस सीजन (Vijay Hazare Trophy) में विदर्भ के कप्तान करुण नायर के बाद कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी खेलते हुए 93.00 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 651 रन बनाए थे। इस दौरान अनुभवी बल्लेबाज के बल्ले से 4 शतक और एक अर्धशतक भी निकला था।

इसके अलावा इस सीजन में महाराष्ट्र के बल्लेबाज सिद्धेश वीर ने भी खेलते हुए 9 पारियों में 86.66 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 520 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक और 2 ही अर्धशतक आए थे। जबकि पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी इस सीजन में खेलते हुए 8 पारियों में 83.00 की बल्लेबाजी औसत के साथ 498 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी आए थे।
इस सीजन इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट :-
साल 2024-25 के सीजन (Vijay Hazare Trophy) में खेलते हुए पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने इस सीजन में 7 मैचों में 18.25 की गेंदबाजी औसत और 5.62 की इकॉनमी रेट से कुल 20 विकेट लिए थे। उनके अलावा तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 6 पारियों में 12.16 की औसत के साथ 18 विकेट लिए थे।

इसके अलावा साल 2024-25 के सीजन (Vijay Hazare Trophy) में कर्नाटक के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल और वासुकी कौशिक की जोड़ी ने भी कुल 18-18 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इस सीजन में खेलते हुए र्शदीप और कौशिक ने एक-एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 बार यह कारनामा किया था।
इस सीजन गेंदबाजी से जुड़े अन्य रिकॉर्ड्स :-
साल 2024-25 के सीजन (Vijay Hazare Trophy) में खेलते हुए पुडुचेरी के अमन हकीम खान ने अरुणाचल के खिलाफ 6/30, तमिलनाडु के सी.वी. अच्युत ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 6/31 और विदर्भ के दर्शन नालकांडे ने तमिलनाडु के खिलाफ 6/55 इस सीजन में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे।

अभी हाल ही में समाप्त हुए इस सीजन में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तमिलनाडु के वरुण का औसत (12.16) सबसे अच्छा रहा था। वहीं गुजरात के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की इकॉनमी रेट (3.64) सबसे अच्छी रही थी।
विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट से जुड़े अन्य प्रमुख रिकॉर्ड्स :-
इस सीजन (Vijay Hazare Trophy) में पंजाब के सलामी बल्लेबाज अभिषेक और प्रभसिमरन ने सौराष्ट्र के खिलाफ़ 298 रनों की साझेदारी करके सबसे बड़ी साझेदारी भी बनाई थी। वहीं इसी बीच पंजाब की टीम विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के एक ही संस्करण में कई मौकों पर 400 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है।

क्यूंकि उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 426 रन और सौराष्ट्र के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 424 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। वहीं ये दोनों ही इस सीजन के सबसे बड़े स्कोर भी रहे थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।