19 अक्टूबर को पूणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच विश्वकप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए ये उसका चौथा मुकाबला होने वाला है। अगर बात करें दोनों टीमों के बीच विश्वकप में खेले गए मुकाबले की तो अब तक इनके बीच कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। इस चार मैचों में से तीन मैच भारतीय टीम जीती हैं तो वहीं एक मुकाबला बांग्लादेश के पक्ष में रहा है। ये वो ही मुकाबला था जब 2007 के वनडे विश्वकप में बांग्लादेश की टीम भारत को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। अब गुरुवार 19 अक्टूबर को ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ विश्वकप इतिहास का चौथा मैच खेलेंगी। इससे पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के एक क्रिकेटर को भारत के लिए खतरे की घंटी करार दे दिया है।
शाकिब अनुभवी गेंदबाज- विराट कोहली
किंग कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस बांग्लादेशी खिलाड़ी के बारे में बात की और बताया कि भारतीय टीम के इस खतरनाक हरफनमौला खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में मैंने उनके (शाकिब उल हसन) के खिलाफ काफी मैच खेले हैं। शाकिब उल हसन के पास के पास अच्छा नियंत्रण है। वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा वो बल्लेबाज को फंसाने के लिए भी जाने जाते हैं और काफी किफायती रहते हैं।”
इसके अलावा कोहली ने कहा कि, “विश्वकप में कोई बड़ी टीमें नहीं हैं। जब भी आप केवल अधिक सफल टीमों पर ध्यान केंद्रित करते है, तो निराशा होती है।” कोहली का इशारा साल 2007 में बांग्लादेश से मिली भारतीय टीम को करारी हार पर था। ये वो ही हार थी, जिसके बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।
4 Comments
Pingback: What will ICC do on PCB's complaint? Former officer said a big thing
Pingback: Now who will Team India face in the semi-finals?
Pingback: Shubman and Siraj became number-1 bowler-batsman in ODI
Pingback: Just four sixes away, Rohit Sharma will become the sixer king of the World Cup