Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 नवंबर से भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं अभी फिलहाल भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 नवंबर से भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं अभी फिलहाल भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। अगर अब भारतीय टीम को इसके फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे हर हाल में यह सीरीज जीतनी होगी।
इसके अलावा इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की निगाहें रहने वाली है। क्यूंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अच्छा नहीं खेला था। वहीं अब इस टेस्ट सीरीज से पहले आइए जानते है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Virat Kohli का रहा है शानदार प्रदर्शन :-
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने पूरे टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ ही बनाए है। विराट (Virat Kohli) ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था। वहीं इसके अलावा इस भारतीय दिग्गज ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं।
इन 25 टेस्ट मैचों में खेलते हुए उन्होंने इसकी 44 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 2042 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी औसत 47.48 की रही है। इसके अलावा इस ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ खेलते हुए उनके बल्ले से अभी तक 8 शतक और 5 अर्धशतक भी आए है। इसके अलावा इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 186 रन रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोहली के आंकड़े :-
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में ही खेला था। इसके अलावा विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुल 13 टेस्ट मैच खेले है।
वहीं इन 13 टेस्ट मैचों में खेलते हुए इसकी 25 पारियों में 54.08 की शानदार औसत के साथ 1352 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक भी आए है। इसके अलावा विराट का सर्वोच्च स्कोर 169 रन रहा है। वहीं भारत के अलावा विराट ने सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही बनाए है।
इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं कोहली :-
साल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके है। इस साल कोहली ने 6 टेस्ट मैच खेले है। वहीं इन 6 टेस्ट मैचों में खेलते हुए उन्होंने मैच की 12 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए सिर्फ 50 रन बनाए हैं।
इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी औसत भी केवल 22.72 की रही है। इसके अलावा विराट (Virat Kohli) के बल्ले से इस साल केवल एक अर्धशतक ही आया है। साल 2024 में टेस्ट में खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 70 रन रहा है। जबकि साल 2020 से लेकर अभी तक विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में केवल 2 ही शतक लगा पाए है। यह दोनों शतक उन्होंने साल 2023 में लगाए थे।
शानदार रहा है कोहली का टेस्ट करियर :-
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने पूरे टेस्ट करियर में अभी तक कुल 118 टेस्ट मैचों की 201 पारियों में 47.83 की शानदार औसत के साथ 9040 रन बनाए हैं। इसी दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 254 रन रहा है।
वहीं इसके अलावा उन्होंने अपना टेस्ट मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इसके अलावा भारत में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट मैच में खेलते हुए विराट के बल्ले से 29 शतक और 31 अर्धशतक आए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।