विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में विराट ने एक और नया किर्तीमान किया स्थापित, हासिल किया पहला स्थान
जैसे ही आईपीएल का 17वां सीजन शुरु हुआ वैसे ही विराट ने उनके आलोचकों का मूंह बंद कर दिया। यदि पहले मैच को हटा दें उसके बाद अगले दो मैच में कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक लगा दिया।
IPL 2024 से पहले विराट कोहली को इसी साल होने वाले टी-20 विश्वकप में ना खिलाए जाने की बात सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही थी। लेकिन जैसे ही आईपीएल का 17वां सीजन शुरु हुआ वैसे ही विराट ने उनके आलोचकों का मूंह बंद कर दिया। यदि पहले मैच को हटा दें उसके बाद अगले दो मैच में कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक लगा दिया। बीते शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोहली ने 83 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले। इस पारी के दम पर कोहली ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इसके अलावा वो मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर भी पहुंच गए हैं।
कोहली के नाम दर्ज हुआ ये नया रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 83 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद कोहली टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल, कोहली ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3243 रन बना दिए हैं। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को पीछे छोड़ा। जिन्होंने मीरपुर के मैदान पर 3238 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर टी-20 क्रिकेट में 3036 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी छोड़ा पीछे
बता दें आईपीएल में कोहली अब सबसे ज्यादा बार 80 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले बल्लेबाज के मामले में दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 16वीं बार 80 रन से ज्यादा की पारी खेल दी है। इस मामले में विराट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा। वार्नर ने आईपीएल इतिहास में अब तक 15 बार एक पारी में 80 से अधिक रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: दो मैचों में दो हार, इसका कौन है जिम्मेदार, SRH के खिलाफ हार्दिक ने लिए चौंकाने वाले फैसले
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।