Rohit Sharma: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रोहित शर्मा के नाम पर रखने का फैसला किया है। उन्होंने यह निर्णय मंगलवार 15 अप्रैल को MCA की वार्षिक आम बैठक के दौरान लिया है। उनके अलावा स्टैंड्स को पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर के नाम पर और पूर्व MCA अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर भी रखने का फैसला लिया गया है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी की विज्ञप्ति :-
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी वार्षिक आम बैठक में एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम के दिवेचा पवेलियन लेवल-3 का नाम अब भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर रखा जाएगा। इस बार यह प्रस्ताव मिलिंद नार्वेकर द्वारा पेश किया गया था। जिसको इस वार्षिक बैठक में मंजूरी मिल गई है।

इसके अलावा ग्रैंड स्टैंड लेवल-3 को अब पूर्व MCA अध्यक्ष शरद पवार के नाम से जाना जाएगा। जबकि लेवल-4 का नाम बदलकर अब पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा अब वानखेड़े स्टेडियम के ऑफिस का नाम पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में रखा गया है।
दिग्गजों की सूची में शामिल हुए रोहित शर्मा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। इन दोनों दिग्गजों का नाम पहले ही इस सूचि में शामिल है।

इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2024 में टी-20 विश्व कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 में भी उपविजेता रही थी।वहीं अभी तक यह उनकी एक ऐसी उपलब्धि है जो भारतीय कप्तान के रूप में किसी भी मुंबई के खिलाड़ी ने हासिल नहीं की है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।