IPL 2024 से पहले किन खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी?
इसी बीच कुछ खिलाड़ियों की टेंशन भी बढ़ रही है। इसके पीछे का कारण इस सीजन में उनका ना खेल पाना है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि उनकी जगह किसी नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। माना जा रहा है कि इसका कभी भी ऐलान किया जा सकता है।
एक बार फिर से बीसीसीआई फैंस को आईपीएल के 17वें सीजन का खूमार चढ़ाने के लिए तैयार है। इस दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का आगाज अगले सप्ताह से शुरु हो जाएगा। अब फैंस को बस 22 मार्च का बेसबरी से इंतजार है, जब वो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस सीजन का पहला मैच देख सकें। इस बीच सभी टीमों के खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ना शुरु हो गया है। इसी बीच कुछ खिलाड़ियों की टेंशन भी बढ़ रही है। इसके पीछे का कारण इस सीजन में उनका ना खेल पाना है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि उनकी जगह किसी नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। माना जा रहा है कि इसका कभी भी ऐलान किया जा सकता है।
शमी और कॉन्वे नहीं खेलेंगे IPL 2024
आईपीएल के लिए इस सीजन के कैंप शुरु हो गए हैं। कई टीमों के खिलाड़ियों ने उनका अभ्यास भी शुरु कर दिया है। ऐसे में यदि उन खिलाड़ियों की बात करें जो इस सीजन नहीं खेल पाएंगे, तो उनमें सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी का आता है। मोहम्मद शमी पिछले साल गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे। लेकिन चोट के कारण वो इस सीजन नहीं खेल पाएंगे। हांलाकि अभी तक गुजरात टाइटंस की टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के बारे में बात नहीं की है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वो इस साल का सीजन नहीं खेल पाएंगे। हांलाकि अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे की तरफ से इसका ऐलान नहीं किया गया है।
इस सीजन हैरी ब्रुक और प्रसिद्ध कृष्णा भी नहीं खेलेगें
इसके बाद यदि ऋषभ पंत की कमान वाली दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो यहां पर भी हैरी ब्रुक का खेलना लगभग ना के बराबर माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि उनको दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने काफी महंगी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में डीसी को उनकी जगह पर किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल करना होगा। दूसरी तरफ संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इस साल के सीजन में उनकी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बता दें हाल में ही उनकी सर्जरी हुई थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। उनकी जगह पर राजस्थान रॉयल्स को नया विकल्प तलाशना होगा।
इस तरह से देखें तो अभी तक चार खिलाड़ी ऐसे है जो इस साल के सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए नहीं खेल पाएंगे। अब गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स को उनकी जगह पर किसी नए खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना पड़ेगा। हांंलाकि अभी तक इनमें से किसी ने भी ना खेलने वाले खिलाड़ियों की जगह पर रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। बीसीसीआई के नियमों की मानें तो टीम नीलामी में कम से कम 18 और उससे अधिक 24 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। ताकि यदि कोई खिलाड़ी बाहर हो तो फ्रैंचाइजी को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसका मतलब हुआ की फ्रैंचाइजी बाहर हुए खिलाड़ी की जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है। अब ये देखना बाकी होगा कि आईपीएल की ये चार फ्रैंचाइजी बाहर हुए खिलाड़ियों की जगह किन-किन नए चैहरों को टीम में शामिल करती हैं।
ये भी पढ़ें: क्या है विराट और रोनाल्डो का फिटनेस मंत्रा?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।