Women Premier League: MI और RCB समेत सभी टीमों ने वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए जारी की अपनी रिटेंशन लिस्ट, देखें कौन हुआ रिलीज

Women Premier League: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में इसके तीसरे संस्करण के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस बार मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत को रेटेन किया है तो वहीं आरसीबी ने स्मृति मंधाना को रिटेन किया है।

 

Google News Sports Digest HindiWomen Premier League: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women Premier League) में इसके तीसरे संस्करण के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस बार मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत को रेटेन किया है तो वहीं आरसीबी ने स्मृति मंधाना को रिटेन किया है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम और आरसीबी की टीम ने (Women Premier League) इस बार सीजन 2025 के लिए 14-14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

Women Premier League
image source vis getty images

इसके अलावा यूपी वॉरियर्स की टीम ने दीप्ति शर्मा सहित सीजन 2025 के लिए कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार (Women Premier League)  सीजन 2025 के लिए केवल अपने 14 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके अलावा गुजरात जायंट्स की टीम ने भी सीजन 2025 के लिए अपने 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

इसके अलावा इस बार वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी होने के बाद (Women Premier League) सभी टीमों की पर्स का भी खुलासा हो गया है। अब गुजरात जायंट्स की टीम के पास 4.4 करोड़ रुपए बचे हैं। जबकि यूपी वारियर्स के पास 3.9 करोड़ रुपए बचे हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास अब 3.25 करोड़ रुपए बचे हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम के पास 2.65 करोड़ रुपए बचे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.5 करोड़ रुपए बचे हैं।

Women Premier League गुजरात जायंट्स :-

Gujarat Giants
image source vis getty images

रिटेन प्लेयर्स : बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, ऐश गार्डनर, हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सतगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम,

रिलीज प्लेयर्स : स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहू, लॉरेन चीटल, तृषा पूजिथा, तरन्नुम पठान, वेदा कृष्णमूर्ति

यूपी वारियर्स :-

UP Warriors
image source vis getty images

रिटेन प्लेयर्स : एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश.

रिलीज प्लेयर्स : लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, लॉरेन बेल, एस यशाश्री

सम्बंधित खबरें

दिल्ली कैपिटल्स :-

Delhi Capitals
image source vis getty images

रिटेन प्लेयर्स : शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड

रिलीज प्लेयर्स : लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, पूनम यादव, अपर्णा मंडल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर :-

Royal Challengers Bangalore
image source vis getty images

रिटेन प्लेयर्स : स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट, एस मेघना, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, डैनी व्याट-हॉज (ट्रेडेड), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, केट क्रॉस, कनिका आहूजा

रिलीज प्लेयर्स : दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, नादिन डी क्लार्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर, हीथर नाइट

मुंबई इंडियंस :-

Mumbai Indians
image source vis getty images

रिटेन प्लेयर्स : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, अमनदीप कौर, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल

रिलीज प्लेयर्स : प्रियंका बाला, हुमैरा काज़ी, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More