WPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन सी है 

यहाँ जानिए कौन हैं वो टीमें जिन्होंने जीता है सबसे ज्यादा मैच

Google News Sports Digest Hindi

Most Wins by a Team in WPL: WPL 2025 का महासंग्राम 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसके पहले अब तक इस टूर्नामेंट का आयोजन दो बार किया जा चुका है, जिसमें सबसे क्रमशः मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता है।

अगर बात करें, WPL के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मैच किस टीम ने जीता है, तो हम आपको बता दें कि इस मामले में भी मुंबई इंडियंस की टीम सबसे पहले स्थान पर काबिज है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है। 

WPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम | Most Wins by a Team in WPL

1. मुंबई इंडियंस – 13 मैच

Most Wins by a Team in WPL
MI – Most Wins by a Team in WPL/Getty Images

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। पहले सीजन मे जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के नाम WPL मे सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। मुंबई ने अब तक कुल 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 13 मैचों मे जीत मिली हैं और 6 मुकाबलों में उसे हार का समान करना पड़ा है। सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले मे मुंबई की टीम पहले स्थान पर है। 

2. दिल्ली कैपिटल्स – 12 मैच

Most Wins by a Team in WPL
Most Wins by a Team in WPL/Getty Images

WPL मे सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने अब तक खेले गए दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम ने अब तक कुल 18 मुकाबले खेले हैं जिसमे उसे 12 मैचों में जीत मिली है। 

सम्बंधित खबरें

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 8 मैच

Most Wins by a Team in WPL
RCB – Most Wins by a Team in WPL/Getty Images

WPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीसरे स्थान पर आती है। इस टीम ने अभी तक कुल दो सीजन में कुल 18 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 8 मैचों मे जीत और 10 मैचों मे हार का सामना करना पड़ा है। 

4. यूपी वॉरियर्ज – 7 मैच

Most Wins by a Team in WPL
UP Warriors Women – Most Wins by a Team in WPL/Getty Images

यूपी वॉरियर्ज ने WPL में अब तक दो सीजन मे कुल 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से उन्हें 7 मैचों में जीत व 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में यूपी की टीम चौथे नंबर पर आती है।

5. गुजरात जायंट्स – 4 मैच

Most Wins by a Team in WPL
Gujarat_Giants – Most Wins by a Team in WPL

WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में गुजरात जायंट्स पांचवें स्थान पर है। गुजरात की टीम ने पिछले दो सीजन में कुल 16 मुकाबले खेलते हुए 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि उसे 10 मुकाबलों मे हार का सामना करना पड़ा है। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More