World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जून 2025 मे खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के बाद यह टूर्नामेंट एक नए रूप मे दिख सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इसके बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों को दो हिस्सों मे बांट सकता है।
जून मे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है और कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के समाप्त होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को एक नए अंदाज मे खेला जाएगा। इस संबंध मे आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमन और आईसीसी के स्ट्रेटेजिक ग्रोथ के मुख्य अधिकारी रिचर्ड थॉमप्सन के बीच बातचीत हुई जिसमे इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।
World Test Championship: क्यों हो रही है आलोचना

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की आलोचना कई वजहों से हो रही है। उसमे से एक यह भी है कि इस टूर्नामेंट मे सभी टीमों को एक दूसरे के साथ खेलने का मौका नहीं मिलता और कोई भी टीम बिना मैच खेले ही WTC के फाइनल मे पहुँच जाती है। जैसे इस बार साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से बिना कोई मैच खेले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे पहुँच गई है। वहीं भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम राजनीतिक मामलों की वजह से एक दूसरे से कोई टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं।
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमन और आईसीसी के स्ट्रेटेजिक ग्रोथ के मुख्य अधिकारी रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा:
मामले में जल्दी काम करने की जरूरत है और मुझे यह बात पूरी तरह से समझ आ चुकी है कि वर्तमान व्यवस्था जिस तरह से काम करनी चाहिए वैसे नहीं कर रही और हमें निष्पक्ष और बेहतर प्रतिस्पर्धा की जरूरत है लेकिन इस समय कोई भी सिफारिश नहीं की गई है। हमारे पास काम करने के लिए पांच महीने का समय है तो ठहरकर सोचना होगा कि आगे कैसी व्यवस्था रखनी है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) को पारदर्शी और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत है। इसमें बदलाव होगा ताकि जो सबसे अच्छी टीमें हैं वे फाइनल में जाएं और बाकी देशों को टेस्ट क्रिकेट खेलने के प्रोत्साहित करे। हम टेस्ट क्रिकेट को बचाएंगे, बढ़ाएंगे और तय करेंगे कि इसकी अखंडताा बनी रहे जिससे यह फॉर्मेट खेल के डीएनए के लिए जरूरी है।
World Test Championship: 2019 के बाद से इन टीमों ने नहीं खेला है आपस मे टेस्ट सीरीज

बता दें कि, साल 2019 ले बाद से भारत,ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा और कोई भी टीम ने आपस मे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेली है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) मे नए बदलाव के साथ यह भी देखने को मिल सकता है कि इस फॉर्मैट को 4 दिन का रखा जाए क्यूंकि कहा जा रहा है कि वर्तमान समय मे टेस्ट फॉर्मैट पूरे 5 दिन तक चलते ही नहीं हैं और उससे पहले ही मैच का नतीजा सामने आ जाता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।