3 Most Beautiful Players of Gujarat Giants in WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग (Wpl) का तीसरा संस्करण 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में लगभग सभी टीमें इस बार अपनी अपनी तैयारियों को लेकर पूरे जोश में हैं। अभी तक खेले गए दो सीजन में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विमेंस टीम ने एक-एक बार खिताब को अपने नाम किया है।
Wpl का दो सीजन बहुत ही शानदार रहा है और कई महिला खिलाड़ियों ने अपनी खूबसूरती और अपने करिश्माई प्रदर्शन से सभी को हैरानी में डाल दिया था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात जाएंट्स वीमेंस टीम के ऐसी तीन खूबसूरत महिला खिलाड़ियों (3 Most Beautiful Players of Gujarat Giants) के बारे में बताएंगे जो दिखने में खूबसूरत तो हैं ही, साथ ही मैदान पर भी ये खिलाड़ी अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों की अच्छी कुटाई भी करती हैं।
RCB के खिलाफ़ पहला मैच खेलेंगी गुजरात जाएंट की टीम
वीमेंस प्रीमियर लीग के दो सीजन में अब तक गुजरात जाएंट्स वीमेंसटीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और वह दोनों ही सीजन के पॉइंट्स टेबल के अंकतालिका में अंतिम स्थान पर रहीं थी। जायंट्स वीमेंस ने इस सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर को अपना नया कप्तान नियुक्त करके एक साहसिक कदम उठाया है। बता दें कि, Wpl के तीसरे सीजन में गुजरात जाएंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
फ़ोबे लिचफ़ील्ड – Phoebe Litchfield

फोबे लिचफील्ड अपने इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से ही सुर्खियों में रही हैं। वह पहली बार साल 2022 में भारतीय टीम के खिलाफ टी20I में नजर आई थी और उसके बाद 2023 की शुरुआत में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके चर्चा में आई थी।
21 वर्षीय खिलाड़ी फोबे स्पिन के खिलाफ आक्रामक तेवर में नजर आती हैं और वह गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाब बनाने की कोशिश करती हैं। बता दें कि, अपनी क्रिकेटिंग क्षमताओं के साथ-साथ वह अपनी खूबसूरती अंदाज के लिए भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
हरलीन देओल – Harleen Deol

WPL में गुजरात जायंट्स के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हरलीन देओल दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं और भारतीय फैंस भी उन्हे क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए देखना पसंद करते हैं। वह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने शानदार लेकिन आक्रामक स्ट्रोक प्ले के लिए भी जानी जाती हैं। इस सीजन में वह गुजरात जाएंट्स के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं।
दाएं हाथ की बल्लेबाज हरलीन ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 16.73 की औसत और 84.79 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। हालाँकि, उनके इंटरनेशनल आँकड़े कुछ खास नहीं है, लेकिन उन्होंने डब्ल्यूपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहाँ उन्होंने 11 मैच खेले हैं और 25.00 की औसत और 111.11 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं।
डैनियल गिब्सन – Danielle Gibson

इंग्लैंड की धाकड़ खिलाड़ी डेनियल गिब्सन आने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी। मैदान पर वह अपने शानदार प्रदर्शन और अपने खूबसूरती अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। साल 2023 में इंग्लैंड के लिए अपना T20I डेब्यू करने के बाद, उन्होंने 22 मैच खेले हैं और 7.36 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया है जहां 22 मैचों में 14.70 की औसत और 124.57 की स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।