WPL 2025, DCW VS RCBW: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DCW) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) के बीच वड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता। टॉस के दौरान दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग और आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना मैदान में मौजूद रहीं।
RCB ने टॉस जीतने के बाद चुनी पहले गेंदबाजी

लैनिंग ने टॉस के लिए सिक्का उछाला और मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद मंधाना ने कहा कि, “ओस एक फैक्टर रही है और 7-8 ओवर के बाद विकेट अच्छा खेल रहा है। हमें किसी भी तरह से अच्छा खेलना होगा। पिछले मैच में कनिका ने शानदार गेंदबाजी की और उसने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमने दो अच्छे ट्रेनिंग सेशन खेले हैं। वास्तव में अच्छी शुरुआत करना जरूरी है। प्लेइंग XI में एक बदलाव किया गया है, प्रेमा की जगह एकता को शामिल किया गया है।”
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग ने कहा कि, “हम भी गेंदबाजी करना पसंद करते। वापस मैदान पर आने के लिए उत्साहित हूं। आज पूरी टीम का सिलेक्शन किया जाएगा। कैप और जेस जोनासेन वापस आ गए हैं। कैप्सी और निकी बाहर हो गए हैं।”
DCW VS RCBW पिच रिपोर्ट
मिताली राज ने कोटाम्बी स्टेडियम वड़ोदरा की पिच रिपोर्ट देते हुए बताया कि, यह पिच पिछली शाम की तरह ही है। बाउंड्री की डाइमेंशन नहीं बदली है। एक तरफ थोड़ी छोटी बाउंड्री है। स्ट्रेट बाउंड्री 70 मीटर की है, इसीलिए गेंद को टाइम करना ज़रूरी होगा। इस मैच में इस्तेमाल की गई सतह पर कोई टूट-फूट नहीं है। यह एक हार्ड पिच है, जिसे अच्छी तरह से रोल की गई है। इस पिच पर कुछ दरारें हैं और अगर कोई गेंदबाज उस एरिया में गेंदबाजी करता है, तो उसे स्पिन मिलेगी। एक बार ड्यू फैक्टर आने पर, बीच के समय यह पिच हाई-स्कोरिंग बन जाएगा। अगर गेंदबाज़ टाइट लाइन में गेंदबाजी करते हैं, तो वे सफल हो सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI:
स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, किम गार्थ, वीजे जोशीता, रेणुका सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI:
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिज़ान कैप, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि।
RCB की ओर से स्मृति मंधाना, एलिस पेरी और ऋचा घोष जैसी स्टार बल्लेबाजों पर नजरें होंगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी में कप्तान मैग लैनिंग, शेफाली वर्मा और जेमिमाह से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम WPL 2025 में शानदार आगाज करती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।