DCW vs RCBW Fantasy 11 Prediction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें अपने अभियान की मजबूत शुरुआत करना चाहेंगी, जिससे फैंटेसी टीम बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक शानदार मौका हो सकता है।
यदि आप किसी फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खुद की टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं, तो यहाँ पर दिए गए सुझाव और जानकारी आपके लिए बेहद ही काम आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको DCW vs RCBW Fantasy 11 Prediction और साथ ही इस मैच से संबंधित सभी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का संक्षिप्त विवरण
टूर्नामेंट: WPL 2025
मैच: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मैच
तारीख और दिन: 17 फरवरी 2025, सोमवार
समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से
स्थान: कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा
DCW vs RCBW: कोटाम्बी स्टेडियम वडोदरा पिच रिपोर्ट
वडोदरा के कोटाम्बी क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट से मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है, जिससे बड़े स्कोर बनने की संभावना रहती है।
इसके अलावा, दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को पिच से एक्स्ट्रा टर्न मिल सकता है, जिससे रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 159 रन रहा है।
ऐतिहासिक रूप से, इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 54% है, जबकि पीछा करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 46% रहा है।
WPL 2025 में इस मैदान पर अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स (201/7) के खिलाफ 202 रनों का टारगेट मात्र चार विकेट खोकर ही चेज कर लिया था, जो WPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी है।
इसके अलावा, दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस (164/10) के खिलाफ 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर 2 विकेट से जीत हासिल की थी।
DCW vs RCBW: मौसम की रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। मैच के बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान 23-25℃ के बीच रहेगा। हल्की नमी मौजूद रहेगी, जिससे तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।
DCW vs RCBW: संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रॉड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव।
DCW vs RCBW Fantasy 11 Prediction (Team 1):
विकेटकीपर – Richa Ghosh
बल्लेबाज – Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Shafali Verma
ऑलराउंडर – Ellyse Perry, Alice Capsey, Annabel Sutherland
गेंदबाज – Radha Yadav, Kim Garth, Renuka Thakur Singh, Shikha Pandey
कप्तान: Ellyse Perry
उप-कप्तान: Jemimah Rodrigues
DCW vs RCBW Fantasy 11 Prediction (Team 2):
विकेटकीपर – Sarah Bryce
बल्लेबाज – Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Shafali Verma
ऑलराउंडर – Ellyse Perry, Alice Capsey, Annabel Sutherland, Kanika Ahuja
गेंदबाज – Radha Yadav, Kim Garth, Renuka Thakur Singh
कप्तान: Smriti Mandhana
उप-कप्तान: Alice Capsey
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।