WPL 2025, DCW vs UPWW: वीमेंस प्रीमियर लीग के बीच आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच होने वाले मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन यह तीसरा मुकाबला होगा, इसके पहले दो मैचों में दिल्ली को एक में जीत जबकि एक में हार मिली थी। वहीं यूपी वॉरियर्ज का अभी इस सीजन खाता तक नही खुला है। टीम की कप्तान दीप्ती शर्मा की नजर आज के मैच को जीतने पर रहेगी।

यूपी की टीम में चिनेल हेनरी और राजेश्वरी गायकवाड़ को किया शामिल
कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा कि, यूपी वॉरियर्स ने भी “स्पष्ट रूप से पहले गेंदबाजी की होगी”। वह चाहती हैं कि उनके बल्लेबाज “बड़ा स्कोर” बनाएं और उसका बचाव करने की कोशिश करें, और उन्होंने अपनी एकादश में दो बदलाव किए। उन्होंने लेग स्पिनर अलाना किंग और मध्यम गति की गेंदबाज साइमा ठाकोर को बाहर रखा, जिसकी जगह वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर चिनेल हेनरी ने ली, जो डब्ल्यूपीएल में पदार्पण कर रही हैं, और बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को शामिल किया ।
…aur platform par pohoch chuki hai! 😎🚄
Go well, Chinelle 🔥#UPWarriorz #UPWvDC pic.twitter.com/PMjf5cm2wh
— UP Warriorz (@UPWarriorz) February 19, 2025
पिच रिपोर्ट
रिपोर्ट्स ने खुलासा किया कि, यह वही पिच है जिसका इस्तेमाल पहले दो मैचों में किया गया था, इसका मतलब है कि चौकोर बाउंड्री 49 मीटर और 59 मीटर है जबकि सीधी हिट 70 मीटर है। स्टेसी-एन किंग कहती हैं, “आज रात हम 200 रन नहीं देखेंगे। पिच पर थोड़ी दरारों वाली कठोर सतह दिखाई दे रही है, अगर आप पिछले दो मैचों में इस्तेमाल की गई ट्रैक से तुलना करें तो यह बहुत ज़्यादा नहीं है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, अन्नाबेल सदरलैंड, मरिज़ान काप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, निकी प्रसाद
यूपी वॉरियर्ज: किरन नवगिरे, दिनेश व्रिंदा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), तालिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।