Ellyse Perry Stuns in Indian Saree: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और आरसीबी की टीम ने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर ‘Regal Rendezvous’ नाम की स्पेशल नाइट सेलिब्रेट की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने भारतीय ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने, लेकिन जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो थीं ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी।
एलिस पेरी ने एक खूबसूरत नीली साड़ी पहनी और भारतीय ट्रेडिशन को अपनाते हुए फैंस का दिल जीत लिया। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस ने उन्हें ‘RCB की क्वीन’ तक कहना शुरू कर दिया।
आरसीबी की लड़ाई अब भी जारी

आरसीबी वीमेंस टीम ने इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी, लेकिन हाल ही में टीम का प्रदर्शन थोड़ा गिरा है और वो प्वाइंट्स टेबल में पहले से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। ऐसे में आने वाले दो मुकाबले उनके प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बेहद अहम होंगे।
टीम के लिए यह खास रात एक तरह से मोरल बूस्ट करने का तरीका भी थी, जिससे खिलाड़ी रिलैक्स होकर अगले मुकाबलों पर फोकस कर सकें। इस गेट-टुगेदर में ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, सोफी मोलेक्सिन सहित कई आरसीबी स्टार्स ने भी ट्रेडिशनल लुक अपनाया।

Ellyse Perry in the Indian Traditional look ❤. pic.twitter.com/VZvZGnmpco
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket12) March 7, 2025
एलिस पेरी ने किया कुंभ मेला का जिक्र
आरसीबी के पॉडकास्ट में मयंती लेंगर से बातचीत के दौरान एलिस पेरी ने भारत की संस्कृति को लेकर अपनी नई समझ के बारे में बताया। उन्होंने यह कबूल किया कि पहले उन्होंने कभी कुंभ मेला के बारे में सुना भी नहीं था, लेकिन जब उन्हें इसकी भव्यता और धार्मिक महत्व के बारे में पता चला, तो वे दंग रह गईं।
उन्होंने यह भी कहा कि, दुनियाभर के करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाला यह आयोजन उनकी सोच से कहीं ज्यादा विशाल और अद्भुत है।
अब फैंस को उम्मीद होगी कि पेरी अपनी इस शानदार फॉर्म को मैदान में भी जारी रखें और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, क्या एलिस पेरी का ये देसी अवतार आरसीबी के लिए लकी साबित होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।