G Kamalini is the youngest debutant player in WPL, GGW vs MIW: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पांचवा मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की नजर सीजन की पहली जीत पर है। ऐसे में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है। साइका इशाक और कलिता की जगह टीम में दो युवा खिलाडियों परुनिका सिसोदिया और जी कमालिनी को मौका दिया है। बता दें, जी कमालिनी की उम्र सिर्फ 16 साल है और उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया है।
कौन हैं जी कमालिनी?

जी कमलिनी का जन्म 20 जुलाई 2008 को हुआ था और वह अपने होम टीम के लिए खेलती हैं। तमिलनाडु की रहने वाली यह युवा क्रिकेटर एक शक्तिशाली बल्लेबाज़ है जो विकेटकीपिंग और स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकती है। उनकी हरफनमौला क्षमताओं ने उन्हें देश की सबसे असाधारण युवा प्रतिभाओं में से एक बना दिया है।
बता दें कि, अक्टूबर में अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई, जहां उन्होंने आठ मैचों में 311 रन बनाए और तमिलनाडु को ख़िताब दिलाया था और अगर इतना ही काफी नहीं था, तो उन्होंने अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज़ के फाइनल में इंडिया बी के लिए साउथ अफ़्रीका ए के ख़िलाफ़ मैच जीतने वाली 79 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने अंडर-19 महिला टी20 ट्रॉफी के 8 मुकाबलों में 311 रन बनाए थे। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के दौरान 10 छक्के जड़े थे। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे पायदान पर रहीं।
जी कमालिनी ने मात्र 16 साल और 213 दिन की उम्र में किया डेब्यू

जी कमालिनी ने विमेंस प्रीमियर लीग में 16 साल और 213 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। इसी के साथ वह इस लीग में डेब्यू करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी शबनम शकील का रिकॉर्ड तोड़ा है।जिन्होंने 16 साल 263 दिन की उम्र में अपना पहला WPL मैच खेला था। वहीं, पार्श्ववी चोपड़ा ने 16 साल 312 दिन की उम्र में अपना पहला विमेंस प्रीमियर लीग मैच खेला था।
जी कमालिनी पर हुई थी WPL में पैसों की बरसात
जी कमालिनी तमिलनाडु की शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में उन पर कई टीमों ने जमकर बोली लगाई थी। कमालिनी इस ऑक्शन में 10 लाख रुपए के बेस प्राइज के साथ आईं थीं और मुंबई को उन्हें खरीदने के लिए 1.6 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जी कमालिनी के लिए सीधी टक्कर देखने को मिली, जिसके चलते उनकी बोली लगातार बढ़ती गई।Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।