GGW vs DCW: WPL 2025 के 17वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GG-W) और दिल्ली कैपिटल्स (DC-W) की टीमें आमने-सामने हैं। गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिससे मेग लैनिंग की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी। यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए गुजरात ने यह निर्णय लिया है।
कप्तानों ने टॉस के बाद क्या कहा?

एश्ले गार्डनर
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बताया कि उन्होंने ओस को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। उन्होंने टीम की गेंदबाजी को इस सीजन की सबसे मजबूत कड़ी बताया और हरलीन देओल तथा बेथ मूनी की शानदार साझेदारी की भी सराहना की।
उन्होंने यह भी कहा कि, पिछली बार यह विकेट शानदार था, हमने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दूसरी पारी में ओस भी देखी गई थी, इसलिए हमने इसे ध्यान में रखा है। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। मुझे कप्तानी का अनुभव अच्छा लग रहा है। अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मूनी और हरलीन की साझेदारी कमाल की थी। सबसे खास बात हमारी गेंदबाजी रही है। उम्मीद है कि हम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पाएंगे।”
मेग लैनिंग
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने अपनी टीम को मजबूत बताते हुए कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी पिच का पूरा फायदा उठाने की रणनीति बनाई है। “यह पिच बहुत अच्छी दिख रही है। जो भी टीमें अच्छे स्कोर बना रही हैं, वो दूसरी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। हमने कुछ दिनों का ब्रेक लिया और फिर ट्रेनिंग पर फोकस किया। लड़कियां शानदार फॉर्म में हैं और मैच के दौरान पूरी तरह से तैयार रहती हैं। इस मैच के लिए हमने एक बदलाव किया है टाइटस साधु को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग XI:
बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, फीबी लिचफील्ड, भारती फुलमाली, कश्वी गौतम, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI:
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एन्नाबेल सदरलैंड, मरिजाने कैप, जेस जोनासन, सारा जेनिफर ब्रायस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, टाइटस साधु।
दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में किया हैं एक बदलाव
गुजरात जायंट्स ने अपने पिछले मैच की ही प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखा है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। नल्लापुरेड़ी चरानी की जगह टीम में टाइटस साधु को शामिल किया गया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।