GGW vs RCBW Fantasy 11 Prediction, WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस को इस उद्घाटन मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है और फैंटेसी टीम बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा मौका भी साबित हो सकता है।
यदि आप किसी फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खुद की टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं, तो यहाँ पर दिए गए सुझाव और जानकारी आपके लिए बेहद ही काम आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको GGW vs RCBW Fantasy 11 Prediction और साथ ही साथ इस मैच से सम्बंधित सभी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

GGW vs RCBW मैच का संक्षिप्त विवरण
टूर्नामेंट: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025)
मैच: गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहला मैच
तारीख और दिन: 14 फरवरी 2025, शनिवार
समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से
स्थान: कोटाम्बी स्टेडियम, वड़ोदरा
GGW vs RCBW: कोटाम्बी स्टेडियम वड़ोदरा पिच रिपोर्ट
वड़ोदरा स्थित कोटाम्बी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार है। यहाँ पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, जबकि स्पिन गेंदबाज भी बीच के ओवरों में प्रभावी साबित हो सकते हैं। हालांकि, यदि बल्लेबाज यहाँ पर शुरूआती कुछ ओवर विकेट बचाकर रखने में कामयाब हुए, तो वह बड़े ही आसानी से गेंद को खेल सकते हैं। पिछले 10 टी20 मैचों में यहाँ पर तेज गेंदबाजों ने 59% विकेट (62 विकेट) और स्पिन गेंदबाजों ने 41% विकेट (43 विकेट) चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: कोटांबी स्टेडियम वडोदरा पिच रिपोर्ट
कोटाम्बी स्टेडियम वड़ोदरा में अब तक खेले गए महिलाओं के टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय महिला टीम के नाम दर्ज है। उन्होंने 2013 में यहाँ पर बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवरों में 143/3 का स्कोर बनाया था और विपक्षी टीम को 20 ओवरों में 94/7 पर रोक दिया था। इस मैदान पर महिलाओं के टी20 मैच में सबसे न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश महिला टीम के नाम दर्ज है। वह भारत के खिलाफ 20.0 ओवरों में 88/4 का स्कोर ही बना सकीं थीं।
GGW vs RCBW: मौसम की रिपोर्ट
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोटाम्बी स्टेडियम वड़ोदरा में खेला जाने वाला WPL 2025 का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 14 फरवरी को शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसर्ज़ मैच के दौरान वहाँ का तापमान 23.7℃ होगा, जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, नमी 25% तक रहने की संभावना जताई जा रही है।

GGW vs RCBW: संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग 11: बेथ मूनी, लौरा वुल्फार्ट, फीबी लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर (कप्तान), दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, सब्भिनेनी मेघना, एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, चार्ली डीन।
GGW vs RCBW Fantasy 11 Prediction (Team 1):
विकेटकीपर – Beth Mooney, Richa Ghosh
बल्लेबाज – Smriti Mandhana, Laura Wolvaardt, Danni Wyatt-Hodge
ऑलराउंडर – Ashleigh Gardner, Georgia Wareham, Deandra Dottin, Ellyse Perry
गेंदबाज – Charlie Dean, Shreyanka Patil, Renuka Singh Thakur
कप्तान: Ashleigh Gardner
उप-कप्तान: Danni Wyatt-Hodge
GGW vs RCBW Fantasy 11 Prediction (Team 2):
विकेटकीपर – Beth Mooney
बल्लेबाज – Smriti Mandhana, Laura Wolvaardt, Danni Wyatt-Hodge
ऑलराउंडर – Ashleigh Gardner, Georgia Wareham, Deandra Dottin, Phoebe Litchfield, Ellyse Perry
गेंदबाज – Renuka Singh Thakur, Tanuja Kanwer
कप्तान: Deandra Dottin
उप-कप्तान: Beth Mooney
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।