GGW vs RCBW, WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी को वड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले के साथ होगा। एक ओर स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCBW अपने खिताब को डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी, वहीं दूसरी ओर एश्ले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात जायंट्स जीत के साथ सीजन की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।
GGW vs RCBW: मैच से पहले कैसी है दोनों टीमों की स्थिति
गुजरात जायंट्स (GGW):
इस मुकाबले से पहले गुजरात जायंट्स के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि, पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी के साथ ओपनिंग कौन करेगा। पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की विस्फोटक बल्लेबाज और ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन की जगह लगभग पक्की है, लेकिन लौरा वुल्फार्ट और फीबी लिचफील्ड में से किसे मौका मिलेगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW):
सीजन के पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी की फिटनेस है, जो हाल ही में चोट से उबरी हैं। वह इस समय टीम के साथ वड़ोदरा में हैं, लेकिन उनका पहले मुकाबले में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। यदि वह यह मुकाबला नहीं खेलती हैं, तो उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम को नंबर चार पर मौका मिल सकता है। इसके अलावा, इंग्लैंड की ऑलराउंडर चार्ली डीन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
GGW vs RCBW: एश्ले गार्डनर और स्मृति मंधाना के बीच की जंग रहेगी देखने लायक
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना और गुजरात जायंट्स की नई-नवेली कप्तान एश्ले गार्डनर के बीच की आपसी जंग देखने लायक रहेगी। गार्डनर ने मंधाना को टी20 और वनडे क्रिकेट में मंधाना को सबसे ज्यादा बार आउट किया है। ऐसे में जायंट्स की कप्तान शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करने आ सकती हैं। दूसरी ओर, मंधाना भारतीय पिचों पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं हैं और अपने अटैकिंग गेम से मैच का रुख बदलने की पूरी कोशिश करेंगी।
GGW vs RCBW: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वुल्फार्ट, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), सिमरन शेख, सयाली सतघरे, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, काशवी गौतम/शबनम शकील।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, सब्भिनेनी मेघना, एलिस पेरी/जॉर्जिया वेयरहैम, ऋचा घोष, राघवी बिष्ट, कनिका आहूजा, चार्ली डीन, जाग्रवी पवार, किम गार्थ, रेणुका सिंह ठाकुर।
GGW vs RCBW मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें?
डिएंड्रा डॉटिन (गुजरात जायंट्स):
WPL 2023 में विवादों के बाद अब डॉटिन अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहेंगी। पिछले साल वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी करते सबसे ज्यादा रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट भी चटकाए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में 203.70 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे। उनकी टीम को उनसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की उम्मीद होगी।
ऋचा घोष (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु):
भारतीय क्रिकेट में बहुत कम ही खिलाड़ी ऐसी हैं, जो ऋचा घोष की तरह मैच फिनिश कर सकती हैं। उन्होंने पिछले सीजन RCB को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। वह WPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर भी हैं। इस सीजन में कई बड़े और हार्ड हिटर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के चलते उन पर और भी ज्यादे जिम्मेदारी होगी।
GGW vs RCBW मैच के कुछ जरूरी आंकड़े
- ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर WPL इतिहास में गुजरात जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा (324) रन बनाने और सबसे ज्यादा (17) विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं।
- गुजरात जायंट्स पिछले दो WPL सीजन में किसी अन्य टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा आठ सलामी जोड़ियां आजमा चुकी है।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास एकता बिष्ट और हीदर ग्राहम दो ऐसी गेंदबाज हैं, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक ले चुकी हैं। बिष्ट ने वीमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 में भी हैट्रिक लिया था।
GGW vs RCB: कोटांबी स्टेडियम वडोदरा पिच रिपोर्ट
वडोदरा स्थित कोटांबी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों के लिए थोड़ा ज्यादा मददगार है। यहाँ पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, जबकि स्पिन गेंदबाज भी बीच के ओवरों में प्रभावी साबित हो सकते हैं। हालांकि, यदि बल्लेबाज यहाँ पर शुरुआती कुछ ओवर विकेट बचाकर रखने में कामयाब हुए, तो वह बड़े ही आसानी से गेंद को खेल सकते हैं। पिछले 10 टी20 मैचों में यहाँ पर तेज गेंदबाजों ने 59% विकेट (62 विकेट) और स्पिन गेंदबाजों ने 41% विकेट (43 विकेट) चटकाए हैं।
GGW vs RCB: गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कौन जीतेगा यह मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन अपना खिताब डिफेंड करने के इरादे उतरेगी, लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस और टीम कॉम्बिनेशन उनकी कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत अच्छे ऑलराउंडरों की उपस्थिति है, लेकिन उनकी टीम अब तक WPL इतिहास में सबसे कम (43) छक्के ही लगा सकी हैं, जिससे उनकी स्ट्राइकिंग एबिलिटी पर सवाल उठते हैं।
इस मुकाबले में एश्ले गार्डनर और स्मृति मंधाना के बीच की जंग मैच का पासा पलट सकती है। इसके अलावा, यदि ऋचा घोष और डिएंड्रा डॉटिन अच्छी लय में रहीं, तो यह मुकाबला और भी रोमांचक हो सकता है। हालांकि, फिर भी दोनों टीमों की तुलना करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा अधिक भारी लग रहा है, इसीलिए वह इस मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।