IPL 2025: 3 Best Impact Players For Gujarat Titans: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में GT का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था, जहां टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही थी। हालांकि, इस बार फ्रेंचाइज़ी ने बैलेंस्ड स्क्वॉड तैयार किया है, जिसमें जोस बटलर, ग्लेन फिलिप्स और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज शामिल हैं।
इसके अलावा, टीम ने कुछ ऐसे अनदेखे खिलाड़ियों को भी चुना है, जो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं गुजरात टाइटंस के वो तीन खिलाड़ी, जो इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में छा सकते हैं।
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के ये 3 बेहतरीन इम्पैक्ट प्लेयर टीम को बना सकते हैं चैंपियन
1. अनुज रावत
अनुज रावत, जो पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे, अब GT के लिए इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा सकते हैं। IPL 2022 में रावत ने 8 मैचों में 129 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद लगातार खराब प्रदर्शन के चलते RCB ने उन्हें 2025 की मेगा ऑक्शन में रिलीज़ कर दिया।
अनुज के पास अब GT के साथ अपने करियर को नई ऊंचाई देने का मौका है। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ होने के चलते वह GT के मध्यक्रम को संतुलन देंगे और जरूरत पड़ने पर फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। अनुज ने अपने टी20 करियर में अब तक 71 मैचों में 1259 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 120.70 का रहा है। ऐसे में GT उन्हें बैकअप ओपनर या मिडिल ऑर्डर फिनिशर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
2. प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण IPL 2023 और 2024 सीजन से बाहर थे। अब वे पूरी तरह फिट होकर IPL 2025 में वापसी कर रहे हैं। GT ने मोहम्मद सिराज को अपनी तेज़ गेंदबाज़ी लाइन-अप में शामिल किया है, लेकिन प्रसिद्ध को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करना टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
प्रसिद्ध ने अब तक IPL में 51 मैचों में 49 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी 8.92 की रही है। उनकी पेस और बाउंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर GT के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है। ऐसे में GT उन्हें डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
3. साई किशोर
बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर पिछले दो सीजन से GT का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। हालांकि, अपने टी20 करियर में साई किशोर ने 70 मैचों में 80 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी 5.92 की रही है।
GT के पास राशिद खान जैसा अनुभवी स्पिनर है, लेकिन साई किशोर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाकर टीम अपने स्पिन अटैक को और मजबूत कर सकती है। किशोर की किफायती गेंदबाज़ी से विरोधी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनेगा, जिससे राशिद को विकेट लेने में मदद मिलेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।