IPL 2025, SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2025 के लिए बड़ा बदलाव किया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) चोट के कारण आईपीएल 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) को टीम में शामिल किया गया है। यह उनका आईपीएल डेब्यू भी होगा और सभी की निगाहें इनके प्रदर्शन पर भी रहने वाली है।
कैसे चोटिल हुए Brydon Carse?

ब्रायडन कार्स को इंग्लैंड ने उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने जमकर रन लुटाए और इसी दौरान उन्हें पैर में चोट भी लग गई।
इसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और अब आईपीएल 2025 में भी नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है कि, SRH ने कार्स को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में टीम को नया तेज गेंदबाज तलाशना पड़ा।
Wiaan Mulder का IPL डेब्यू

वियान मुल्डर के लिए आईपीएल 2025 एक खास मौका होगा, क्योंकि वह पहली बार इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने 11 टी20I मैचों में 105 रन बनाए हैं और 8 विकेट झटके हैं। वहीं, कुल मिलाकर उनके नाम 128 टी20 मैचों में 2172 रन और 67 विकेट दर्ज हैं।
SRH ने उन्हें 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है, जो कि उनका बेस प्राइस भी था। अब देखना होगा कि वह IPL में अपने पहले सीजन में क्या कमाल दिखाते हैं और SRH के लिए कार्स की कमी कितनी भर पाते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।