Most Beautiful Players of Delhi Capitals: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होने वाला है, जिसमें पांच टीमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली आरसीबी इस समय खिताब की विजेता है, क्योंकि उसने दूसरे सीजन में सुपरस्टार मेग लैनिंग की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराया था। आरसीबी की तरह ही कैपिटल्स भी इस सीजन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
पिछले दो सीजन से डीसी की टीम फाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है क्योंकि 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें हरा दिया था और पिछली बार आरसीबी के हाथों उन्हे हार का सामना करना पद था। इस आर्टिकल में हम दिल्ली कैपिटल्स टीम के उन 3 खूबसूरत और आक्रामक खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में चार चांद लगा सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की 3 सबसे खूबसूरत खिलाड़ी | 3 Most Beautiful Players of Delhi Capitals
1. एलिस कैप्सी – Alice Capsey

एलिस कैप्सी को WPL के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में खरीदा था। कैप्सी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए MI और DC के बीच बोली लगाने की होड़ लगी थी लेकिन अंत में बाजी कैपिटल्स ने मारी और उन्हे अपनी टीम में शामिल कर लिया। बता दें कि, वह न केवल इंग्लैंड के लिए बल्कि DC के लिए भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रही हैं। उन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग के 17 मैचों में 136 की स्ट्राइक रेट से 389 रन बनाने के साथ ही टूर्नामेंट में 10 विकेट भी लिए हैं।
2. एनाबेल सदरलैंड – Annabel Sutherland

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड WPL 2024 की नीलामी में संयुक्त रूप से सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, उन्होंने पहले सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए खेला था लेकिन वह टीम के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई थी।
3. जेमिमाह रॉड्रिग्स – Jemima Rodrigues

इस समय भारत के लिए बेहतरीन फॉर्म में चल रही खिलाड़ी जेमिमाह रॉड्रिग्स क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बन गई हैं। डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन से ही रोड्रिग्स दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी का मुख्य आधार रही हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए 18 मैचों में 143 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 361 रन बनाए हैं और आगामी सीजन में एक बार फिर वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।