Most ducks For Women’s Premier League: वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन साल 2023 में खेला गया था और तब से लेकर अब तक इस लीग में शामिल दुनियाभर की बेहतरीन खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को अपनी ओर आकर्षित किया है। अभी तक खेले गए इस टूर्नामेंट के दो सीजन में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं जिनके बारे में जानकर शायद आप हैरान हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो WPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए हैं।
WPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाली खिलाड़ी | Most ducks For Women’s Premier League
5. एश्ले गार्डनर – 3 बार

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एश्ले गार्डनर वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स वीमेंस टीम की तरफ से 16 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 3 बार डक पर आउट हुई हैं। WPL में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 324 रन बनाने के आलावा 16 विकेट भी चटकाए हैं। WPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाली खिलाडियों की लिस्ट में गार्डनर का नाम 5वें स्थान पर है।
4. ऐलिस कैप्सी – 3 बार

इस लिस्ट में इंग्लैंड की धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ऐलिस केप्सी का नाम चौथे नंबर पर है। ऐलिस वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कैपिटल्स के लिए 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 3 बार डक पर आउट हुई हैं। इसके आलावा उन्होंने WPL में 389 रन बनाने के साथ 10 विकेट भी लिए हैं।
3. सोफी एक्लेस्टोन – 3 बार

Wpl में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में ऐलिस कैप्सी का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने यूपी वारियर्ज़ के लिए लिए 17 मैचों में 3 बार डक पर आउट हुई हैं। उनके बारें में और बात करें तो उन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग में 27 विकेट झटके हैं, जबकि उनके बल्ले से 89 रन निकले हैं।
2. तनुजा कंवर – 3 बार

भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी तनुजा एक्लेस्टोन का नाम इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर आता है। इन्होने गुजरात जाएंट्स की टीम से खेलते हुए 16 मुकाबलों में कुल 3 बार डक पर आउट हुई हैं। इसके आलावा उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 विकेट अपने नाम किये हैं लेकिन बल्ले से वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।
1. दिशा कासट – 3 बार

भारतीय टीम की युवा खिलाड़ी दिशा कासट का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वीमेंस टीम की तरफ से 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 3 बार डक पर आउट हुई हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इनके नाम 11 रन दर्ज है जबकि विकेट के नाम पर इनके खाते में कुछ भी नहीं है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।