WPL 2025, GGW vs MIW: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 5वां मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 5 विकेट से बाजी मारी और सीजन की पहली जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात जायंट्स को मुंबई के खिलाफ लगातार 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 5वां मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और गुजरात की टीम पर अपने दबदबे को बरकरार रखा। इससे पहले मुंबई की टीम को अपने शुरुआती मैच में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मुंबई ने जीत की पटरी पर वापसी कर ली है।
गुजरात जायंट्स को एकरतफा अंदाज में चटाई धूल

मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जो एक बार फिर सही साबित हुआ। इस सीजन में अभी तक पहले गेंदबाजी करने वाली टीमो का दबदबा रहा है और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। गुजरात जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 120 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। इस दौरान हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।
दूसरी ओर हेली मैथ्यूज मुंबई की सबसे सफल गेंदबाज रहीं। हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन ही खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, अमेलिया केर और नैट साइवर-ब्रंट 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहीं। शबनीम इस्माइल ने भी एक विकेट चटकाया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने पर हेली मैथ्यूज ने कहा:
खुश हूं कि मैं कुछ रन बनाने में सफल रही, लेकिन मैं इसे जारी रखना पसंद करती। मेरे लिए परिस्थितियां बहुत अनुकूल थीं, थोड़ा टर्न था, मैंने अपनी क्षमता के अनुसार विकेट का उपयोग करने की कोशिश की। बस स्टंप को खेल में बनाए रखना और बल्लेबाजों को जितना संभव हो सके उस तरफ हिट करने की कोशिश करना। उन्होंने कहा करीबी मुकाबले हमेशा सबसे ज्यादा दुख देते हैं। हम खुद को ऐसी स्थिति में ले आए थे जहां हम जीत सकते थे। हम आज रात चीजों को बदलने के लिए निश्चित रूप से भूखे थे, और जिस तरह से हम वापसी करने की है, उससे हर कोई खुश है।
नैट साइवर-ब्रंट का एक और अर्धशतक

121 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नैट साइवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच विनिंग पारी खेली. नैट साइवर-ब्रंट ने 39 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। ये इस सीजन में नैट साइवर-ब्रंट का लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने शुरुआती मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, हेली मैथ्यूज ने 17 रन और अमेलिया केर ने 19 रनों का योगदान दिया और, जिसके चलते मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर ही 16.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. ये गुजरात के खिलाफ मुंबई की 5वीं जीत है. यानी विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात की टीम एक बार भी मुंबई इंडियंस को नहीं हरा सकी है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।