WPL 2025, RCB vs UPW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है, और कप्तान स्मृति मंधाना ने भी इसे अच्छी तरह समझते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। WPL 2025 के इस अहम मैच में RCB ने अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं, वहीं पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी UP Warriorz (UPW) ने भी अपने स्क्वाड में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया है।
RCB के लिए डेब्यू करेंगी चार्ली डीन

RCB ने इस मुकाबले के लिए चार्ली डीन और एस मेघना को प्लेइंग XI में जगह दी है। चार्ली डीन को चोटिल सोफी मोलिन्यूक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, और अब उन्हें पहली बार मौका मिला है। दूसरी तरफ, एस मेघना को एकता बिष्ट की जगह टीम में शामिल किया गया है। मंधाना ने टॉस के दौरान संकेत दिया कि वह और मेघना इस मैच में नई ओपनिंग जोड़ी के रूप में नजर आ सकते हैं। RCB को न सिर्फ ये मुकाबला जीतना होगा, बल्कि नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा, जिससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें बनी रहें।
UP Warriorz पहले ही बाहर, लेकिन सम्मान की लड़ाई जारी
UP Warriorz के लिए ये सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक 7 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। लेकिन फिर भी, वे इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहना चाहेंगे। UPW ने भी अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं। पूनम खेमनार और अंजलि सर्वानी को पहली बार मौका दिया गया है, जबकि वृंदा दिनेश और गौहर सुल्ताना को बाहर कर दिया गया है।
RCB को पिछली हार का बदला लेना होगा
यही दोनों टीमें 24 फरवरी को बेंगलुरु में आमने-सामने आई थीं, जहां मुकाबला सुपर ओवर तक गया था और अंत में UPW ने बाजी मार ली थी। उसके बाद से UPW ने लगातार दो मुकाबले मुंबई इंडियंस के खिलाफ गंवाए और गुजरात जाएंट्स से हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए। अब RCB के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है, और प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उन्हें किसी भी हाल में यह मैच जीतना होगा।
दोनों टीमो की प्लेइंग XI
UP Warriorz: ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वोल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), चिनेल हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, अंजलि सर्वानी।
RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), एस मेघना, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, चार्ली डीन, किम गार्थ, रेनुका सिंह।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।