WPL 2025, RCBW vs GGW: क्रिकेट में रोमांच के साथ-साथ कभी-कभी ऐसे पल भी आते हैं, जो हंसी रोकने पर मजबूर कर देते हैं। इस वक्त जहां दुनियाभर के क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन भी जबरदस्त जोश के साथ खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में शानदार पारियों और दिलचस्प मुकाबलों के अलावा कुछ ऐसे मज़ेदार लम्हे भी देखने को मिल रहे हैं, जो क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहेंगे।
ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के मुकाबले में, जहां एक ही गेंद पर खराब और बेहतरीन फील्डिंग का अनोखा मेल दिखा। इस घटना ने हर किसी को हैरान करने के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर कर दिया।
कैसे हुआ ये मज़ेदार रन आउट?

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB और गुजरात जायंट्स आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम शुरुआत में ही बुरी तरह लड़खड़ा गई, लेकिन कनिका आहूजा और राघवी बिष्ट ने पारी को संभालते हुए शानदार साझेदारी बनाई। सब कुछ सही जा रहा था, लेकिन फिर 12वें ओवर में ऐसा कुछ हुआ, जिसने मैच का पूरा रंग बदल दिया।
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेघना सिंह की गेंद पर राघवी बिष्ट ने जोरदार शॉट खेला, जो सीधा कवर्स में खड़ी कप्तान ऐश्ली गार्डनर के पास गया। ये एक आसान कैच था, जिसे गार्डनर ने हाथ में आते ही छोड़ दिया! फैंस और खिलाड़ियों के चेहरे पर आश्चर्य और निराशा का भाव साफ नजर आ रहा था। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।
राघवी बिष्ट को जीवनदान मिल चुका था, लेकिन उन्होंने जल्दबाजी में रन लेने की गलती कर दी। उनकी स्पीड इतनी धीमी थी कि मिड ऑफ पर खड़ी भारती फूलमाली ने तेजी से दौड़ लगाई, गेंद को उठाया और सीधा स्टंप्स पर थ्रो कर दिया। उनका निशाना इतना सटीक था कि राघवी बिष्ट क्रीज के पास भी नहीं पहुंच पाईं और रन आउट हो गईं।
All's well that ends well 😅
Bharti Fulmali is on target 🎯 to record a run-out 😎
Updates ▶️ https://t.co/G1rjRvSkxu#TATAWPL | #RCBvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/68UQ3HRqEl
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 27, 2025
एक ही गेंद पर दो गलतियां फिर भी नुकसान आरसीबी का

इस पूरी घटना ने दर्शकों और कमेंटेटर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया। एक ही गेंद पर पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने कैच छोड़कर गलती की, फिर RCB की राघवी बिष्ट ने रन लेने की जल्दबाजी में खुद को मुश्किल में डाल लिया। नतीजा यह निकला कि 48 रन की मजबूत साझेदारी टूट गई और RCB की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। इसके बाद RCB के बल्लेबाजों का विकेटों का पतझड़ लग गया और पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 125 रन ही बना पाई।
क्रिकेट में ऐसे अनोखे लम्हे कभी-कभी ही देखने को मिलते हैं, जहां एक ही गेंद पर हंसी और हैरानी दोनों का मेल हो। RCB बनाम गुजरात जायंट्स मुकाबले में ऐसा ही कुछ हुआ, जिसने साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक पूरा मनोरंजन का पैकेज है। चाहे वह जबरदस्त छक्के हों या फिर इस तरह के मज़ेदार रन आउट, यही छोटी-छोटी चीजें क्रिकेट को और भी दिलचस्प बनाती हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।