WPL 2025 में अब मुकाबले रोमांचक मोड़ पर आ चुके हैं। 8 मार्च को टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जहां दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर

वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी वारीयर्ज की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हे केवल 2 मैचों में जीत मिली है जबकि, 5 मुकाबलों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में उनकी टीम 4 अंकों के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है।
वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी की टीम की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में है और उनकी टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अपने 6 मैचों में सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं जबकि, 4 मुकाबलों में उन्हे शिकस्त मिली है। 4 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
UP Warriorz vs RCB: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक 5 बार वीमेंस प्रीमियर लीग में भिड़ं चुकी हैं। इस दौरान आरसीबी को 3 बार जीत मिली है, जबकि यूपी वॉरियर्स ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। बता दें कि, 24 फरवरी 2025 को खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की थी।
इससे पहले 4 मार्च 2024 और 24 फरवरी 2024 को हुए मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 23 रन और 2 रन से करीबी जीत हासिल की थी। 15 मार्च 2023 को आरसीबी ने 5 विकेट से बाजी मारी थी, जबकि 10 मार्च 2023 को यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
क्या कहता है डीवाई पाटिल स्टेडियम का रिकॉर्ड?
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में अब तक यूपी वॉरियर्स और आरसीबी के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया है, जिसमें स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी ने जीत दर्ज की थी। यूपी वॉरियर्स को यहां अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है।
क्या बदलेगा इस बार इतिहास?
आरसीबी के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखते हुए वे थोड़ा आगे नजर आ रही हैं, लेकिन यूपी वॉरियर्स भी कम नहीं है। पिछली बार जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं, तब यूपी ने सुपर ओवर में धमाकेदार जीत दर्ज की थी।
अब देखना ये होगा कि लखनऊ में किसका सिक्का चलता है, क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपनी बढ़त बरकरार रखेगी या फिर दीप्ति शर्मा की टीम बदला लेकर अंक तालिका में ऊपर पहुंचने की कोशिश करेगी?
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।