Chinelle Henry WPL Debut For UP Warriorz: वेस्टइंडीज की शानदार ऑलराउंडर शिनेल हेनरी ने WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्ज़ के लिए वडोदरा में अपना WPL डेब्यू किया। वह एक बेहतरीन फिनिशर और मध्यम गति की गेंदबाज हैं, जो अपनी ताकतवर बल्लेबाजी और एथलेटिक फील्डिंग के लिए जानी जाती हैं।
हेनरी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन लगातार मेहनत से खुद को एक शानदार ऑलराउंडर के रूप में साबित किया है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से WPL में अपनी जगह बनाई है और डेब्यू मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की है। यहाँ हम शिनेल हेनरी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
शिनेल हेनरी का वेस्टइंडीज टीम में जगह बनाने का सफर

शिनेल हेनरी ने 2013-14 में वेस्टइंडीज महिला टीम में कदम रखा और लिमिटेड ओवर के दोनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। हालांकि, शुरुआती समय में उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन 2018 में वेस्टइंडीज के ट्रेनिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया। अगले साल, उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी मिला, जिससे उनका करियर और आगे बढ़ा।
इसके बाद, जनवरी 2020 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया। मई 2021 में भी उन्हें क्रिकेट वेस्टइंडीज से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ, जिससे उनके करियर को और मजबूती मिली।
हालांकि, 2 जुलाई 2021 को, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरे महिला टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच के दौरान हेनरी और उनकी साथी चेडियन नेशन 10 मिनट के अंतराल पर अचानक से मैदान पर ही गिर गईं। यह घटना एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में हुई थी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह थी कि वे होश में थीं और उनकी स्थिति सही थी।

इसके बाद, अक्टूबर 2021 में, उन्हें जिम्बाब्वे में होने वाले 2021 महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया। इसके अगले साल, फरवरी 2022 में, उन्हें न्यूजीलैंड में आयोजित 2022 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में चुना गया। इसके बाद, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी हेनरी को वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा बनाया गया।
हेनरी की ऑलराउंडर बनने की कहानी
कोविड-19 के बाद, हेनरी को वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कोरी कोलीमोर के साथ ट्रेनिंग का मौका मिला। उस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर मेहनत की और खुद को एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में विकसित किया।
घरेलू क्रिकेट में हेनरी का दमदार प्रदर्शन

हेनरी ने 2023 में बारबाडोस रॉयल्स को वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई और इसीलिए टीम द्वारा उन्हें रिटेन भी किया गया। इसके अलावा, उन्होंने 2024 में वीमेंस सुपर50 कप में विंडवर्ड आइलैंड्स के खिलाफ 6 विकेट लेकर एक हैट्रिक भी हासिल की और जमैका की टीम को टूर्नामेंट जीतने में मदद की।
शिनेल हेनरी WPL 2025 में यूपी वॉरियर्ज़ के लिए किया डेब्यू
Jamaica se, Vadodara mein, Uttar Dene ready! 🔥#TATAWPL #UPWvDC pic.twitter.com/TGcbbt7P9d
— UP Warriorz (@UPWarriorz) February 19, 2025
शिनेल हेनरी को यूपी वॉरियर्ज़ ने WPL 2025 में अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वडोदरा में अपना पहला WPL मैच खेला। उस मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 166/7 का स्कोर बनाया।
𝘽𝙊𝙊𝙈 x 2️⃣ 🤯
Chinelle Henry announces her arrival in style in the #TATAWPL 💥👌
Updates ▶ https://t.co/9h5ufjdTrn#UPWvDC | @UPWarriorz pic.twitter.com/lgGLqBENJS
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 19, 2025
हेनरी ऑलराउंड काबिलियत से यूपी वॉरियर्ज़ को एक नई ताकत मिली है। उनकी तेज स्ट्राइक रेट वाली बल्लेबाजी और मध्यम गति की गेंदबाजी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग से यूपी को मजबूती मिलेगी और वह इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

हेनरी के अंतरराष्ट्रीय करियर के आँकड़े
शिनेल हेनरी ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के लिए अब तक 49 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 42 पारियों में 559 रन बनाए हैं, जिसमें 61 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है। इसके अलावा, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 53 पारियों में 473 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 43 रनों की है और स्ट्राइक रेट 91.13 का रहा है।

गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने वनडे में 1382 गेंदें फेंककर 32 विकेट चटकाए हैं, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 रहा है। वहीं, टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 667 गेंदों में 22 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/26 रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।