WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यूपी वारीयर्ज ने अपने टीम में बड़ा बदलाव करते हुए वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी चिनेल हेनरी को ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली के स्थान पर टीम मे शामिल किया गया है। हीली ने आने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 को ध्यान में रखते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि, वह अभी घुटने और पैर की चोट से बुरी तरह से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप, विमेंस बिग बैश लीग 2024 और एशेज टी20 के भी कुछ मैच को नहीं खेला था।
WPL 2025: एक नजर हेनरी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर

अगर बात करें, हेनरी के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने 62 टी20 मैचों मे कुल 473 रन बनाए हैं। उसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 22 विकेट अपने नाम किए हैं। पिछले साल उन्होंने भारत के खिलाफ कमाल की पारी खेलते हुए मात्र 16 गेंदों में 43 रनों की तेजतर्राक पारी खेली थी। हेनरी महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में बारबाडोस रॉयल्स के लिए भी खेलती हैं।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया द्वारा इंग्लैंड को एक पारी और 122 रनों से हराने के बाद हीली ने कहा था कि:
दुर्भाग्य से मेरे लिए, मेरे पास कुछ महीने हैं। मैं इससे काफी निराश हूं, लेकिन साथ ही थोड़ा आराम करने और अपने शरीर को ठीक करने की कोशिश करने से भी खुश हूं। लेकिन मैं अपने पैरों को बर्फ की बाल्टी में रखने के लिए उत्सुक हूं।
WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा बड़ा झटका

पिछले साल की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, इंग्लैंड की ऑलराउंडर केट क्रॉस और न्यूजीलैंड की अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन अपने कुछ निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। आरसीबी ने डिवाइन की जगह अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया की हीथर ग्राहम व किम गार्थ को टीम में शामिल किया है।
WPL 2025: ग्राहम और गार्थ का रहा है शानदार प्रदर्शन

ग्राहम ने साल 2022 में भारतीय टीम के खिलाफ टी20 हैट्रिक ली थी, जबकि गार्थ ने गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए पांच विकेट हॉल हासिल किया था। बता दें कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों की बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखी गई थी। इसके अलावा, इंग्लैंड की चार्ली डीन को भी आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है, क्योंकि सोफी मोलिन्यूक्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।