WPL 2025, DCW vs GGW: वीमेंस प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मैग लैंनिंग टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। दिल्ली ने इस सीजन 3 मुकाबले खेले है जिसमें उन्हें दो हार मिली है तो वहीं गुजरात ने भी 3 मुकाबले खेलकर सिर्फ एक में ही जीत का स्वाद चख पाई हैं।

टॉस हारने के बाद गार्डनर ने कहा कि तीन त्वरित खेलों के बाद मैच में फिर से वापसी करने के लिए यह अच्छा सप्ताह है। उन्होंने कहा कि उनके पास प्रशिक्षण का अच्छा ब्लॉक भी था। हम और हमारी टीम वडोदरा के बजाय बेंगलुरु में अतिरिक्त मेहनत करने के बारे में सोच रहे हैं। पिछली हार को भूलाकर मैदान पर शांत रह कर एक अच्छा निर्णय लेना चाहते हैं। फीबी लिचफील्ड और मेघना सिंह अपने पहले WPL 2025 गेम के लिए हैं । उनके लिए XI में भारती फुलमाली भी हैं।
2️⃣ Captains. 1️⃣ classic 📸 pic.twitter.com/yrJE6SIch5
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 25, 2025
पिच रिपोर्ट्स: आज की पिच की सतह पर थोड़ी हरियाली है और एक स्क्वायर बाउंड्री दूसरी से छोटी है। पहली 63 मीटर और दूसरी 51 मीटर की है। आज रात के मुकाबले के लिए यह एक नई पिच है और यहाँ पर एक अच्चा स्कोर बनाया जा सकता है।
Squaring 🆙 for the first time this season 👊@DelhiCapitals 🆚 @Giant_Cricket
Who will end tonight with 2⃣ points? 🤔 #TATAWPL | #DCvGG pic.twitter.com/Dv79GiLIHU
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 25, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजाने कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, टाइटस साधु, शिखा पांडे
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेट कीपर), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।