WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी से हो रहा है। इस लीग के तीसरे सीजन से पहले यूपी वॉरियर्ज वीमेंस टीम की नियमित कप्तान एलिसा हेली चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हीली के अनुपस्थिति में इस बार वारियर्ज वीमेंस टीम की कमान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को सौंपी गई है।
WPL 2025: पिछले सीजन में दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन पर एक नजर
भारतीय टीम की दिग्गज ऑलराउंडर महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने पिछले सीजन यूपी वॉरियर्ज के लिए जबरजस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 136.57 शानदार स्ट्राइक रेट और 98.33 की औसत से 8 पारियों में 295 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7.23 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, दीप्ति के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी।
बता दें कि, डब्ल्यूपीएल (WPL) में अब तक यूपी वॉरियर्ज के लिए दीप्ति ने 17 मुकाबलों में कुल 19 विकेट चटकाए हैं। इस तरह वह अपनी टीम के लिए दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होनें टीम के लिए कुल 16 पारियों में 385 रन बनाए हैं। यूपी वारियर्ज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में दीप्ति शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।
WPL 2025: दीप्ति शर्मा ने पहले भी संभाली है टीम की कमान

दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने पहले भी घरेलू क्रिकेट में बंगाल और साल 2024 में सीनियर महिला इंटर-जोनल वनडे ट्रॉफी में ईस्ट ज़ोन वीमेंस टीम का नेतृत्व किया है। इसके अलावा वह 2022 में वीमेंस टी20 चैलेंज में वेलोसिटी वीमेंस टीम की कमान संभाल चुकी हैं। हीली के टीम से बाहर होने के बाद यूपी वारियर्ज को उनकी कमी जरूर खलेगी।
बता दें कि, हीली ने डब्ल्यूपीएल में कुल 17 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 428 रन बनाई हैं। यूपी की टीम ने स्टार खिलाड़ी की जगह टीम में वेस्टइंडीज की धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी चिनेल हेनरी को टीम में शामिल किया है।
एक इंटरव्यू के दौरान दीप्ति शर्मा ने कहा कि
मैं यूपी वारियर्ज की कप्तान बनने पर प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह मेरे होम स्टेट की टीम है। यूपी वॉरियर्ज
के पास एक शानदार टीम है, और हमें विश्वास है कि हम इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन करेंगे। हमें पुरी तरह से उम्मीद है कि यूपी वॉरियर्ज की टीम अपने क्रिकेट से फैंस का मनोरंजन करेंगे। हम अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने लखनऊ में खेलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, और उम्मीद करते हैं कि हम अगली पीढ़ी की महिला एथलीटों को प्रेरित करेंगे।
WPL 2025: यूपी वॉरियर्ज वीमेंस टीम का अब तक WPL में प्रदर्शन

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) का पहला सीजन साल 2023 में खेला गया था। इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने वाली टीम मुंबई इंडियंस की टीम ने खिताब को अपने नाम किया था। उसके बाद दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी।
यूपीवॉरियर्ज वीमेंस (UP Warriorz) टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। एलिसा की कप्तानी में टीम दोनों ही सीजन में चौथे स्थान पर रही थी। हालांकि, वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली टीम की नजरें इस बार खिताब को अपने नाम करने की होगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।