Injured Deandra Dottin Ruled Out of WPL 2025 Eliminator: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मैच से महज 5 मिनट पहले गुजरात की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन चोटिल होकर बाहर हो गईं, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा। उनकी जगह इंग्लैंड की ऑलराउंडर डेनियल गिब्सन को डेब्यू का मौका मिला है।
गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने कहा कि गिब्सन के लिए यह बेहद शानदार मौका है और उन्हें उम्मीद है कि गिब्सन बल्ले और गेंद दोनों से टीम को जीत दिलाने में मदद करेंगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। टीम ने परुणिका सिसोदिया की जगह सईका इशाक को शामिल किया है, जो इस सीजन में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेल पाई हैं।
डिएंड्रा डॉटिन के बाहर होने से बिगड़ा गुजरात जायंट्स का बैलेंस
गुजरात जायंट्स ने पहली बार WPL के प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन डिएंड्रा डॉटिन के चोटिल होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया है। डॉटिन ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अहम भूमिका निभाती हैं। उनकी गैरमौजूदगी में डेनियल गिब्सन पर काफी दबाव रहेगा, जिन्होंने लंदन स्पिरिट के लिए द हंड्रेड में ओपनिंग की थी, लेकिन इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में ऐसा मौका नहीं मिला।
मुंबई इंडियंस का गुजरात जायंट्स पर रिकॉर्ड 6-0 का दबदबा
मुंबई इंडियंस ने अब तक WPL में गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए सभी 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में मुंबई का मनोबल ऊंचा है। इसके अलावा, ब्रेबॉर्न स्टेडियम की पिच पर इस सीजन में स्विंग और ओस देखने को मिली है, जिससे पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
MIW vs GGW: WPL 2025 Eliminator मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), काश्वी गौतम, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, डेनियल गिब्सन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जी कमलिनी, एस सजाना, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, साईका इशाक।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।