WPL 2025, GGW vs UPW Live Streaming Details: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मैच यूपी वॉरियर्ज (UPW) और गुजरात जायंट्स (GGW) के बीच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.
हालांकि, उन्हें उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. आज के मुकाबले में यूपी के खिलाफ जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. वहीं, यूपी वीमेंस इस सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी और इस सीजन वह जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेगी.
GGW vs UPW: हेड टू हेड में यूपी वॉरियर्स का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें यूपी वॉरियर्ज को 3 मैचों में जबकि गुजरात जायंट्स को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है. पिछली बार जीजी और यूपी का आमना-सामना 2024 डब्ल्यूपीएल में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था. उस मैच में जायंट्स के दमदार प्रदर्शन के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
उस मुकाबले में जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152/8 रन बनाए थे. उनके टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 43 रन और बेथ मूनी ने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की आतिशी पारी खेली थी. यूपी-डब्ल्यू के लिए गेंदबाजों में सोफी एक्लेस्टोन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.
GGW vs UPW: दीप्ति शर्मा ने 60 गेंदों पर बनाए थे नाबाद 88 रन
153 रनों के जबाब में यूपी वॉरियर्स की टीम को शुरुआती झटकों के बावजूद, दीप्ति शर्मा ने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाकर अंत तक संघर्ष किया था. उनके आलावा पूनम खेमनार ने भी 36 गेंदों पर 36 रन बनाए थे. हालांकि, इन दोनों के अलावा, यूपी-डब्ल्यू की कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाई, जिसके कारण यूपी वारियर्स को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
GGW vs UPW, Live Streaming: गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर की जाएगी. यहां आप अलग-अलग भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं. बता दें कि, यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जायेगा.
WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट कहाँ देखें?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर की जाएगी. इसका लाइव टेलीकास्ट भारत के अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।