WPL 2025, RCB vs DC: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तहत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक भिड़ंत होने जा रही है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
इस टूर्नामेंट में जहां दिल्ली की टीम इस टूर्नामेंट में टॉप पर बनी हुई है, वहीं आरसीबी इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर अब तक कोई भी मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में क्या स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम आज घरेलू फैंस को खुश कर पाएगी, या फिर दिल्ली की शानदार फॉर्म जारी रहेगी?
दिल्ली कैपिटल्स शानदार लय में

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में विरोधी टीमों को 130 से कम स्कोर पर रोकते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मिन्नु मणि, एनाबेल सदरलैंड और जेमिमा रोड्रिग्स की फील्डिंग कमाल की रही है, जिससे टीम को कई अतिरिक्त रन बचाने में मदद मिली है।
वहीं, आरसीबी की बल्लेबाजी पर कई सवाल उठ रहे हैं, क्या टीम एलीस पेरी पर कुछ ज्यादा ही निर्भर है? क्या पिछले साल की स्पिन तिकड़ी (आशा सोभाना, सोफी मोलिन्यूक्स और श्रेयंका पाटिल) की गैरमौजूदगी टीम को भारी पड़ रही है? कप्तान स्मृति मंधाना का खराब फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स XI: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, एन चरणी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, एकता बिष्ट, रेनुका सिंह
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें?
मिन्नु मणि
DC की युवा ऑलराउंडर मिन्नु मणि ने सिर्फ 14 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं। पिछले मैच में उन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए और साथ ही फील्डिंग में भी गजब का प्रदर्शन किया। अगर दिल्ली इस मुकाबले में मणि को पूरे 4 ओवर देने का फैसला करती है, तो वह RCB के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं।
जॉर्जिया वेयरहैम
आरसीबी की लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम ने इस सीजन 9 विकेट चटकाए हैं। पहले मैच में 50 रन खर्च करने के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और लगातार विकेट चटकाए। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 3 पर बैटिंग भी कर चुकी हैं और RCB उन्हें बतौर “फ्लोटर” इस्तेमाल कर सकती है, खासकर अगर टीम जल्दी विकेट गंवा देती है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
इस सीजन के टॉप 4 विकेट टेकर गेंदबाज जेस जोनासन (9 विकेट), रेणुका सिंह (9), जॉर्जिया वेयरहैम (9) और एनाबेल सदरलैंड (8) जैसे घातक गेंदबाज इस मैच में खेलते नजर आएंगे। मेग लैनिंग WPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन चुकी हैं, उन्होंने एलीस पेरी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन खेले गए 7 मैचों में से 6 में चेज़ करने वाली टीम जीती है।
पिच रिपोर्ट
आज की पिच के चौकोर बाउंड्री एक तरफ 55 मीटर, दूसरी तरफ 59 मीटर की है। मिताली राज कहना है कि, यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है, हालांकि इसे फिर से धीमी तरफ होना चाहिए। यहाँ पर घास कम है और इसमें भूरे रंग का रंग है।
उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में, अगर कोई सेट बल्लेबाज क्रीज पर है, तो शायद 150 का स्कोर संभव हो सकता है। पहली पारी में कुछ टर्न हो सकता है, लेकिन बाद में शायद ओस की वजह से यह आसान हो जाए।
RCB के लिए करो या मरो का मुकाबला
आरसीबी पहले ही अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच हार चुकी है। टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। दूसरी ओर, DC जीत के साथ अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखना चाहेगी। मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
आज के मैच में यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि, क्या स्मृति मंधाना एंड कंपनी घरेलू फैंस को खुश कर पाएगी, या फिर दिल्ली कैपिटल्स की जीत का सिलसिला जारी रहेगा?
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।